बिहार: भोजपुर में पुलिस और क्रिमिनलों के बीच एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी की मां की गोली लगने से मौत
आरा टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के शिवपुर-आनंद नगर मुहल्ला में सोमवार की शाम क्रिमिनलों की अरेस्टिंग के लिए गई पुलिस के साथ एनकाउंटर हो गयी। पुलिस व क्रिमिनलों के बीच एनकाउंटर में गोली लगने से घायल 50 वर्षीय शैल देवी की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी।
आरा।आरा टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के शिवपुर-आनंद नगर मुहल्ला में सोमवार की शाम क्रिमिनलों की अरेस्टिंग के लिए गई पुलिस के साथ एनकाउंटर हो गयी। पुलिस व क्रिमिनलों के बीच एनकाउंटर में गोली लगने से घायल 50 वर्षीय शैल देवी की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी।
शैल देवी शिवपुर-आनंदनगर मुहल्ला निवासी जय प्रकाश मिश्रा की पत्नी थीं। उसका पुत्र छोटू मिश्रा मर्डर केस में फरार चल रहा है। महिला को गर्दन के पास गोली लगी थी। यह फैमिली मूलत:रोहतास का निवासी है। महिला के परिजनों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर गोली मारे जाने का गंभीर आरोप लगाया है। बताया जाता है कि एनकाउंटर में दोनों ओर से लगभद सात-आठ राउंड गोली चली है। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि क्रिमिनलों की ओर से चार-पांच राउंड गोली चलाई गई है। पुलिस की ओर से भी दो राउंड जवाबी फायरिंग हुई है। महिला को गोली लगने की जांच कराई जा रही है। पहले क्रिमिनलों की ओर से गोली चलाई गई थी। मंगलवार की सुबह मजिस्ट्रेट की देखरेख में सदर अस्पताल, आरा में बॉडी का का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
क्रिमिनलों से जुटने की सूचना पर रेड करने गई थी पुलिस
पुलिस के सीनीयर अफसरों को गुप्त सूचना मिली थी शिवपुर-आनंद नगर मुहल्ला में आर्म्स से लैश वांटेंड क्रिमिनल छोटू मिश्रा व मिथलेश पासवान अपने साथियों के साथ छिपा हुआ है। इसके बाद डीआईयू टीम ने वहां रेड की। पुलिस पर पहले ईट-पत्थर से हमला किया गया था। बाद में क्रिमिनलों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी।
फायरिंग के दौरान भाग निकले क्रिमिनल
दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान एक गोली हिस्ट्रीशीटर छोटू मिश्रा की मां को गर्दन मेंलगी थी। इस दौरान वांटेड वांडेट बगीचा के रास्ते फायरिंग कर भाग निकले। घायल महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज के लिए में लाया गया था। लेकिन, गंभीर हालत को देख कर डॉक्टरों ने महिला को पटना रेफर कर दिया था। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
धनजी मर्डर केस में फरार चल रहा है शातिर छोटू व मिथलेश
टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के गौसगंज, गांगी गोलंबर के समीप एजेंटी वसूलने वाले एक युवक को छह नवंबर 2020 को गोलियों से भून दिया गया था। एजेंटी वसूली के विवाद में यह घटना घटित हुई थी। मृतक 19 वर्षीय धजंय राम उर्फ धनंजी राम गौसगंज, गांगी मुहल्ला निवासी कमख्या नारायण राम का पुत्र था। मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में कई क्रिमिनलों का नाम आया था।
कुख्यात लंबू से भी रहा है छोटू का कनेक्शन
मर्डर केस में वांटेड शिवपुर-आनंद नगर निवासी छोटू मिश्रा तथा कोईलवर के कुल्हड़िया -धनडीहां गांव निवासी मिथलेश पासवान का का कनेक्शन कुख्यात लंबू शर्मा से भी रहा है। लंबू फिलहात जेल में बंद है।