झारखंड: बॉडी मिलने के नौ दिनों बाद मिला युवती का सिर, मर्डर के आरोपी बिलाल की तलाश जारी
पुलिस ने ओरमांझी से तीन जनवरी को मिली युवती का सिरकटी बॉडी की सिर बरामद कर लिया है। पुलिस ने नौ दिनों बाद पिठौरिया पुलिस स्टेशन एरिया के चंदवे बस्ती के समीप तालाब के पास से युवती का सिर बरामद किया है।
- आरोपी बिलाल के खेत में ही गाड़ी गयी थी सिर
रांची। पुलिस ने ओरमांझी से तीन जनवरी को मिली युवती का सिरकटी बॉडी की सिर बरामद कर लिया है। पुलिस ने नौ दिनों बाद पिठौरिया पुलिस स्टेशन एरिया के चंदवे बस्ती के समीप तालाब के पास से आरोपी बिलाल के खेत से ही युवती का सिर बरामद किया है।
युवती की मर्डर मामले में आरोपी शेख बेलाल की तलाश जारी है।
पुलिस अफसरों ने चंदवे से शेख बिलाल के खेत में गाड़ा गया युवती का कटा हुआ सिर खुदवा कर निकलवाया। चान्हो की दंपत्ति द्वारा युवती के शव पर अपनी बेटी होने का दावा किये जाने के बाद डीएनए मैच कराने की प्रक्रिया जारी है। डीएनए से मैच कराने के बाद ही परिजन को युवती की बॉडी सौंपा जायेगा। खून से सना युवती का सिर कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने सिर खोजने के लिए काफी प्रयास किये। इसके लिए 400 पुलिसकर्मियों को जंगल में सिर ढूंढने के लिए लगाया गया था।
युवती की बॉडी मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गये थे।इसी मामले में रांची के किशोरगंज चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चार जनवरी की शाम झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की कोशिश की।इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प हुई। कई में पुलिसवालों को चोट लगी थी।गोंदा ट्रैफिक इंस्पेक्टर गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे। पुलिस गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। मामले में कोतवाली व सुखदेव नगर थानेदार को हटा दया था।
पांच लाख है इनाम घोषित
ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया के साईंनाथ यूनिवर्सिटी के पास झाड़ी से पुलिस ने तीन जनवरी को सिर कटा शव बरामद किया था। मामले में हंगामा व विवाद के बाद पुलिस बॉडी की पहचान व क्रिमिनलों की सूचना देने वालों को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। पहले इनाम की राशि 25 हजार रखी गयी थी। इसके बाद बढ़ाकर 50 हजार फिर पांच लाख किया गया है।