बिहार: इलिगल बालू माइनिंग में EOU की बड़ी कार्रवाई, सीओ व इंस्पेक्टर के पटना समेत चार ठिकानों पर रेड
इलिगल बालू माइनिंग में EOU ने बड़ी कार्रवाईकी है। सीओ व इंस्पेक्टर के पटना समेत चार ठिकानों पर रेड कर करोड़ों की संपत्ति का पतला लगाया है। इलिगल बालू माइनिंग में संलिप्तता के आरोपों में घिरे बारुण के तत्कालीन अंचलाधिकारी वसंत कुमार राय और अजीमाबाद के थानेदार रहे कृपा शंकर साह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर किया गया है।
पटना। इलिगल बालू माइनिंग में EOU ने बड़ी कार्रवाईकी है। सीओ व इंस्पेक्टर के पटना समेत चार ठिकानों पर रेड कर करोड़ों की संपत्ति का पतला लगाया है। इलिगल बालू माइनिंग में संलिप्तता के आरोपों में घिरे बारुण के तत्कालीन अंचलाधिकारी वसंत कुमार राय और अजीमाबाद के थानेदार रहे कृपा शंकर साह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर किया गया है।
दोनों अफसरों के पटना, वैशाली व बेगूसराय स्थित चार ठिकानों की तलाशी ली गई। तलाशी में कई दस्तावेज मिले हैं, जिसमें आय से काफी अधिक संपत्ति होने की पुष्टि हुई है। सीओ ने 2020 में दीघा में खरीदी जमीन, मकान भी बनाने लगे ईओयू के मुताबिक बारुण के तत्कालीन सीओ वसंत कुमार राय साल 2014 में अंचल निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे। सेवाकाल में उन्होंने पद का दुरुपयोग कर खुद और पत्नी के नाम पर संपत्तियां अर्जित की। पटना के दीघा में साल 2020 में उन्होंने पत्नी के नाम पर 35.62 लाख रुपये में चार डिसमिल जमीन खरीदी। इसपर चार मंजिला मकान बनाया जा रहा है। इन्होंने बीमा और अन्य वित्तीय संस्थानों में भी निवेश कर रखा है। ईओयू ने बुधवार को वसंत कुमार राय के वैशाली जिले के लालगंज स्थित युसूफपुर के पैतृक घर और पटेल नगर के भट्टाचार्या रोड स्थित बड़े भाई के मकान की भी तलाशी ली है। फिलहाल वसंत कुमार राय इसी मकान में रहते हैं।
सैलरी 47 लाख पर आय से अधिक संपत्ति 56 लाख की
ईओयू के अनुसार वसंत कुमार राय ने अचल संपत्ति अर्जित करने पर 60.62 लाख रुपये खर्च किये जबकि 21,87, 883 रुपये की चल संपत्ति भी मिली है। उनकी अनुमानित आय 47,37,578 रुपये पाई गई है। संपत्तियां और खर्चों के आधार पर इनके पास आय से 56,77,578 रुपए ज्यादा मिली है जो कि 119.8 परसेंट अधिक है।
थानेदार का पटना में जमीन और घर
वर्ष 2009 में सब इंस्पेक्टर हुए कृपा शंकर साह ने पद का दुरुपयोग कर कई संपत्तियां अर्जित की है। ईओयू के अनुसार पत्नी के नाम पर मनेर में चार कट्ठा जमीन करीब 10 लाख रुपए में खरीदी है। वहीं रामकृष्णा नगर में खुद व पत्नी के नाम पर करीब 19 लाख में 15 धूर जमीन खरीदी। इस जमीन पर तीन तल्ला आलीशान मकान बनवाया है। वहीं बीमा, म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश के प्रमाण मिले हैं। 70.15 लाख रुपये की अचल और 42,09,439 रुपए की चल संपत्ति पाई गई है। कृपा शंकर साह के बेगूसराय स्थित पुलिस लाइन के सामने के पैतृक घर और पटना के रामकृष्णा नगर स्थित आवास की तलाशी ली गई। उनकी कुल अनुमानित आय 1,03, 75,884 रुपए होती है। वहीं इनके पास 56,18,087 रुपए आय से अधिक संपत्ति मिली है जो कि 54.14 प्रतिशत अधिक है।