तेज प्रताप लौटे माता-पिता के घर, राबड़ी आवास के बाहर दोनों भाईयों की होर्डिंग लगी- बिहार के दो अनमोल रतन
बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी की पहल के बाद फैमिली में विवाद थमने के आसार हैं। लालू के हस्तक्षेप के बाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास को छोड़कर वापस मां (राबड़ी) के घर में रहना शुरू कर दिया है। उन्होंने मंगलवार की रात ही राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सामान के साथ शिफ्ट किया। तेज प्रताप का नया पता अब राबड़ी आवास होगा।
पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी की पहल के बाद फैमिली में विवाद थमने के आसार हैं। लालू के हस्तक्षेप के बाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास को छोड़कर वापस मां (राबड़ी) के घर में रहना शुरू कर दिया है। उन्होंने मंगलवार की रात ही राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सामान के साथ शिफ्ट किया। तेज प्रताप का नया पता अब राबड़ी आवास होगा।
21 दिसंबर 2018 से फैमिली से अलग रह रहे थे तेज प्रताप
तेज प्रताप अपनी शादी के मात्र पांच महीने बाद ही 21 दिसंबर 2018 वाइफ ऐश्वर्या राय के साथ विवाद के कारण राबड़ी देवी के सरकारी आवास को छोड़ दिया था। इसके बाद से ऐश्वर्या के रहने तक तेज प्रताप वहां कभी नहीं गये। जब 13 सितंबर 2019 को ऐश्वर्या ने भी रोते हुए राबड़ी देवी का आवास छोड़ दिया तब तेज प्रताप ने फिर जाना तब शुरू किया।उसके बाद महत्वपूर्ण मौकों पर तेज प्रताप वहां आते-जाते रहे। जबकि, सामान्य दिनों में दूरी बनाकर रहते थे।
लालू यादव ने दिल्ली से किया हस्तक्षेप, तेज प्रताप को समझाया
आरजेडी की इफ्तार पार्टी के दिन शुक्रवार को युवा आरजेडी के पटना महानगर अध्यक्ष रामराज यादव की बंद कमरे में पिटाई के आरोप के कारण लालू परिवार की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है। तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता और पार्टी में अनुशासन पर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। इससे परेशान लालू ने दिल्ली से ही हस्तक्षेप किया। तेज प्रताप को राबड़ी देवी के आवास में ही रहने के लिए समझाया।
लालू फैमिली में एकजुटता को लेकर बड़ी पहल
इसे लालू फैमिली में एकजुटता व सबकुछ ठीक करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।तेज प्रताप की देर रात वापसी के साथ ही राबड़ी देवी के आवास के बाहर मेन गेट पर बिहार के दो अनमोल रतन की होर्डिंग फिर से टंग गई है। इसमें तेज प्रताप और तेजस्वी की बड़ी-बड़ी फोटो हैं। दोनों को बिहार का भविष्य बताया गया है।