Bihar: पटना में टीचर के बेटे का मिला बॉडी, 16 मार्च को हुआ किडनैप, 40 लाख की मांगी गयी थी फिरौती

बिहार में पटना के बिहटा से टीचर के किडनैप बेटे तुषार कुमार (13) का बॉडी मिला है। तुषार का 16 मार्च को किडनैप कर लिय गया था। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार को अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को इसकी पुष्टि की है।

Bihar: पटना में टीचर के बेटे का मिला बॉडी, 16 मार्च को हुआ किडनैप, 40 लाख की मांगी गयी थी फिरौती

पटना। बिहार में पटना के बिहटा से टीचर के किडनैप बेटे तुषार कुमार (13) का बॉडी मिला है। तुषार का 16 मार्च को किडनैप कर लिय गया था। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार को अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें:Bihar: सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी का तुफानी दौरा,  PM मोदी और CM नीतीश पर बरसे

तुषार के किडनैप के बाद क्रिमिनलों ने फिरौती में 40 लाख रुपये की मांगी की थी। कई बार तुषार के ही फोन से व्हाट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजकर फिरौती की मांग की गयी थी।रुपये नहीं देने पर मर्डर की धमकी भी दी थी। वहीं पुलिस का दावा है कि किडनैप के मात्र डेढ़ घंटे बाद ही उसकी मर्डर कर दी गई थी। तुषार का किडनैप फैमिली के परिचित मुकेश कुमार ने किया था। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार को अरेस्ट कर लिया है। मुकेश पर 20 लाख रुपए का कर्ज है। अपनी आर्थिक तंगी दूर करने के लिए उसने ही वॉट्सऐप कॉल कर तुषार को बुलाया और किडनैप किया। 
आरोपी ने पहले से ही कर रखी थी मर्डर की प्लानिंग
एसएसपी ने बताया कि आरोपी मुकेश के स्कूल में दो साल तक तुषार ने पढ़ाई की थी। मुकेश ने पहले से ही चाकू और पेट्रोल का इंतजाम कर रखा था। इससे जाहिर होता है कि मुकेश ने पहले ही मर्डर की प्लानिंग कर रखी थी। आरोपी के पास से तुषार का मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपी ने पहले गला दबाया, फिर चाकू से मारा। इसके बाद तुषार के बॉडी को जला दिया।
13 मार्च को किया गया था किडनैप
पटना के बिहटा से गुरुवार शाम छह बजे टीचर राज किशोर पंडित के एकलौते बेटे तुषार कुमार (13) को किडनैप कर लिया गया था। वह छठी क्लास का छात्र था। छह बहनों में वो अकेला भाई था। फिरौती में 40 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। बच्चे के मोबाइल से वॉइस मैसेज भेजकर पैसे मांगे थे। वॉइस नोट में अपराधी ने कहा कि तुम पर हमारी नजर है। अगर पुलिस से कंपलेन की तो बेटे को जान से मार देंगे।  गुरुवार शाम तुषार कोचिंग से लौटने के बाद खेलने के लिए बाहर गया था। काफी देर तक वो नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद तुषार के फोन से फिरौती के लिए मैसेज आया था।
किडनैपर ने भेजा था वॉइस मैसेज 
वॉइस मैसेज में किडनैपर ने कहा था कि 'तुम्हारा तुषार मेरे कब्जे में है। शुक्रवार रात आठ बजे तक 40 लाख रुपए नहीं मिले तो तुषार को मैं जान से मार दूंगा। पुलिस में जाने की गलती मत करना, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा। ये मत सोचना कि तुम क्या कर रहे हो, उसकी मुझे खबर नहीं। क्योंकि तुम्हारे बच्चे को किडनैप करने वाला तुम्हारे ही गांव का है। समझे। तुम्हारे बच्चे को मैंने बेहोश करके रखा है। फिरौती की रकम लेकर तुम अकेले लेकर आओगे। होशियारी दिखाई तो मैं तो पकड़ाऊंगा ही, लेकिन बच्चे से तुम हाथ धो बैठोगे। पुलिस तो दूर की बात है, गांव में खबर नहीं होनी चाहिए कि तुम्हारा बच्चा किडनैप हुआ है। 40 लाख रुपए से एक रुपया भी कम नहीं होना चाहिए।