Bihar: सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी का तुफानी दौरा, PM मोदी और CM नीतीश पर बरसे
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीमांचल आज हर क्षेत्र में बदहाल है। वर्षों से यहां कई पुल पुलिया अधूरा पड़ा है। बिहार की महागठबंधन की सरकार आंख मूंद लिए हुए हैं। सीमांचल के साथ शुरू से ही बेइमानी हो रही है। सीमांचल अधिकार यात्रा के क्रम में एमपी बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी शनिवार की शाम कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट कोचाधामन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल की विकास की लड़ाई मैं लड़ूगा।
- AIMIM छोड़ RJD में गये चारों एमएलए 'गद्दार'
किशनगंज। AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीमांचल आज हर क्षेत्र में बदहाल है। वर्षों से यहां कई पुल पुलिया अधूरा पड़ा है। बिहार की महागठबंधन की सरकार आंख मूंद लिए हुए हैं। सीमांचल के साथ शुरू से ही बेइमानी हो रही है। सीमांचल अधिकार यात्रा के क्रम में एमपी बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी शनिवार की शाम कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट कोचाधामन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल की विकास की लड़ाई मैं लड़ूगा।
यह भी पढ़ें:West Bengal: उत्तर प्रदेश से अरेस्ट बीजेपी लीडर जितेंद्र तिवारी आठ दिनों की पुलिस कस्टडी में
I wl continue my struggle for Seemanchal Special Status movement Br @asadowaisi sb @aimim_national President. pic.twitter.com/f4UCptfTm2
— Aadil Hasan Adv (@AadilHasanAdv1) March 18, 2023
सीमांचल हर क्षेत्र में बदहाल
उन्होंने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अख्तरुल इमान ही एक ऐसा नेता हैं, जो हक के लिए आवाज उठा रहे हैं। सीमांचल की बदहाली की आवाज उठा रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि सीमांचल आज हर क्षेत्र में बदहाल है, वर्षों से यहां कई पुल पुलिया अधूरा पड़ा है। महागठबंधन की सरकार आंख मूंद लिए हुए हैं। सीमांचल के साथ शुरू से ही बेइमानी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम हर हिस्से में जायेंगे। हर कोने में चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हमसे थोड़ी गलती हो गई कि हम सीमांचल तक ही रुके हुए थे। मगर सीमांचल हमारे लिए केवल विधानसभा या लोकसभा के चुनाव का मुद्दा नहीं है। ये इंसाफ का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जनता हम पे भरोसा करती है और हम जनता पर भरोसा करते हैं। जनता जानती है कि ओवैसी सीमांचल के लिए लड़ते हैं। जिनके खानदान ने और पार्टी ने जब उन्हें दुत्कार दिया था तब हमने उन्हें टिकट दिया था। ये लोग अपना ईमान बेचकर आजेडी में चले गए। हैं इन्हें सीमांचल की जनता से मोहब्बत नहीं रही। आज अगर सीमांचल पिछड़ा हुआ है तो इन्हीं लोगों की गद्दारी के कारण। जो लोग भाग चुके हैं उन्हें सीमांचल की जनता चुनाव से भगायेगी। आरजेडी ने इन्हें दौलत के बल पर खरीदा है।
हम चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं
ओवैसी ने कहा कि सीमांचल से नाइंसाफी करेंगे उन्हें हरायेंगे और हम जीतेंगे। हम चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं। हम किसी के गुलाम नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव में हम केवल एक सीट किशनगंज से लड़े।यहां से कांग्रेस जीती। हम तीन लाख वोट लिए। सीमांचल की अन्य सीटों पर नीतीश कुमार और बीजेपी के उम्मीदवार कैसे जीत गए। इसका जवाब दीजिए। हम पूरे देश में लोकसभा के तीन सीट पर लड़े हैं। बीजेपी 306 सीट पर जीत जाती है। हम जिम्मेदार हैं इसके लिए। कब तक अपनी गल्तियों को हमारे मुसलमानों के कंधे पर डालेंगे। आप में ताकत नहीं है बीजेपी से लड़ने के लिए। क्यों कभी बीजेपी में गुलाटी मारते हो तो कभी सेक्युलर के नाम पर गुलाटी मारते हो। आप बताओ आप क्या हो।
आरजेडी में शामिल होने वाले चारों एमएलए को गद्दार मीर जाफर और मीर सादिक
एआईएमआईएम छोड़कर आरजेडी में शामिल होने वाले चारों एमएलए को गद्दार मीर जाफर और मीर सादिक करार देते हुए कहा कि आपने सीमांचल के लोगों के साथ छल किया है, आने वाले चुनाव में जनता तुम्हें धूम चटायेगी।उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सीमांचल की तरक्की की लड़ाई है। जब तक सीमांचल का पूर्ण विकास नहीं हो जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।सीमांचल सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, नदी कटाव, बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं यहां मुंह बायें खड़ी हैं। लेकिन आजादी के सत्तर साल बाद भी किसी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।उन्होंने एआईएमआईएम छोड़कर राजद में शामिल हुए चारों एमएलए पर चुटकी लेते हुए कहा कि सभी एमएलए अब इज्जत की जिंदगी छोड़कर लालू परिवार के तलवे चाट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम कल भी सीमांचलवासी के साथ था और आज भी है। ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी कह रहे हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है लेकिन चीन हमारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी चुपचाप हैं।उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पलटूराम करार देते हुए कहा कि महागठबंधन के नाम पर नीतीश और लालू ने भी सीमांचल से सिर्फ वोट लेने का काम किया है। इसकी बदहाली पर कोई अलग से पैकेज नहीं दिया।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि सीमांचल की बदहाली पर कहा कि सभी सरकारों ने हमारे साथ नाइंसाफी की है।सीमांचल की तरक्की के लिए मैं संघर्षरत हूं। इसके लिए मुझे चाहे कितना भी दुःख क्यों न झेलना पड़े। सभा की अध्यक्षता एआईएमआईएम के वरीय नेता सह पूर्व मुखिया जफर असलम ने की।इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम, पूर्व मुखिया मंसूर आलम, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सोयब आलम, तनवीर आलम, मासूम रजा, नजर इमाम, नैय्यर आलम समेत एआईएमआईएम कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।