बिहार: रुपेश सिंह मर्डर केस की सीबीआइ जांच की मांग, गवर्नर फागू चौहान से मिला नेताओं का डेलीगेशन
बिहार के एक्स मिनिस्टर व एक्स एमएल का ब्रह्मर्षि समाज से जुड़े बड़ा ग्रुप गुरुवार को गवर्नर फागू चौहान से मिलकर इंडिगो स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह मर्डर केस की पुलिस जांच पर आपत्ति दर्ज कराया।डेलीगेशन ने रुपेश मर्डर केस की सीबीआइ जांच की मांग की।
- एक्स मिनिस्टर व एक्स एमएलए का डेलीगेशन का आरोप पुलिस की मनगढ़ंत कहानी
पटना। बिहार के एक्स मिनिस्टर व एक्स एमएल का ब्रह्मर्षि समाज से जुड़े बड़ा ग्रुप गुरुवार को गवर्नर फागू चौहान से मिलकर इंडिगो स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह मर्डर केस की पुलिस जांच पर आपत्ति दर्ज कराया।डेलीगेशन ने रुपेश मर्डर केस की सीबीआइ जांच की मांग की।
गवर्नर से मिलने वाले में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, वीणा शाही, रामजतन सिन्हा, अजीत कुमार, एक्स एमपी अरुण कुमार सहित कई एक्स मिनिस्टर व एक्स एमएलए और बिहार भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा ने राज भवन पहुंचे थे।
ब्रह्मर्षि समाज के बैनर तले कई राजनेता गवर्नर फागू चौहान से मुलाकात की और रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की. राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए एक्स मिनिस्टर रामजतन सिन्हा ने कहा कि पुलिस का खुलासा हमें स्वीकार नहीं है। इस मर्डर केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
एक्स मिनिस्टर अजीत कुमार ने कहा कि हमने गवर्नर से सिफारिश की है कि रूपेश के परिवार में से किसी एक को नौकरी, इंडिगो कंपनी से एक करोड़ मुआवजा दिलाया जाए। एक्स एमपी डॉ अरुण कुमार ने कहा कि जिस तरह से रूपेश मामले में पुलिस ने कहानी गढ़ी है, वह चकित करने वाला है। न सिर्फ रूपेश के परिवारवालों ने बल्कि राज्य में अधिकतर लोगों को यह मानना है कि मुख्य साजिशकर्ता को बचाने के लिए पुलिस ने यह पूरी कहानी तैयार की है।
उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के काम नहीं करने पर सवाल खड़ा किया। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने रूपेश मर्डर केस की जो कहानी बतायी है उस पर कोई बच्चा भी भरोसा नहीं करेगा. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, अवनीश सिंह सहित विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे.
पुलिस की मनगढ़ंत कहानी
डेलीगेशन ने कहा कि रूपेश मर्डर केस में पुलिस पर मनगढ़ंत कहानी सुना कर मामले को रफा-दफा कर रही है। आप हस्तक्षेप कर सीबीआइ जांच कराइए। डेलीगेशन ने गवर्नर से कहा कि रूपेश के परिजनों को सुरक्षा दी जाए। मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।सुधीर शर्मा ने कहा कि जिस तरह से रूपेश की मर्डर की गई उससे उनके परिजनों पर भी खतरा होने की आशंका उत्पन्न होती है, लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
कहानी पर बच्चा भी भरोसा नहीं करेगा
बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने रूपेश मर्डर केस की जो कहानी बतायी है उस पर कोई बच्चा भी भरोसा नहीं करेगा।शक गहरा रहा है कि मामले में किसी को बचाने की कोशिश की जा रही है। डेलीगेशन ने गवर्नर से कहा कि मर्डर केस की सीबीआइ जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना के हाईप्रोफाइल रूपेश मर्डर केस का खुलासा का दावा कर रही पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की कहानी सवालों के घेरे में है। रुपेश के परिजन को भी पुलिस की कहानी पर तनिक भी भरोसा नहीं है। इस मामले को लेकर राज्य में सियासत भी हो रही है।