बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने जारी किया संपत्ति का डिटेल, नीतीश से ज्यादा धनी है उनका बेटा निशांत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साल 31 दिसंबर को को अपनी संपत्ति का डिटेल जारी कर दिया है। सीएम पास कैश लगभग 35 हजार रुपये हैं। उनके बेटे निशांत के पास 28 हज़ार से कुछ ज्यादा कैश है। 

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने जारी किया संपत्ति का डिटेल, नीतीश से ज्यादा धनी है उनका बेटा निशांत
  • सीएम पास है 35 हजार रुपये कैश, सोने की दो अंगूठी 

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साल 31 दिसंबर को को अपनी संपत्ति का डिटेल जारी कर दिया है। सीएम पास कैश लगभग 35 हजार रुपये हैं। उनके बेटे निशांत के पास 28 हज़ार से कुछ ज्यादा कैश है। 
कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी पिछले साल की तरह सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत हैं। निशांत की संपत्ति में यह बढ़ोत्तरी तमाम पुश्तैनी संपत्ति उनके नाम होने की कारण से हुई है।
सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पास पटना में अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में एक करोड़ से ज्यादा कैश व एफडी है। सीएम के पास बैंक में कोई भी फिक्स डिपाजिट नहीं है।
नीतीश के पास सोने की दो अंगूठी
डिटेल के अनुसार, सीएम के पास एक फोर्ड कार है। इसका मार्केट प्राइस 11 लाख 32 हज़ार है। जबकि उनके बेटे निशांत के पास 6 लाख 40 हज़ार की हुंडई कार है। नीतीश कुमार के पास दो सोने की अंगूठी और एक मोती जड़ी चांदी की अंगूठी है। इसकी प्राइस 98 हज़ार है। उनके बेटे निशांत के पास 30 तोला सोना और दूसरी कीमती धातु है। इसकी कुल कीमत 20 लाख 73 हजार 500 रुपये है। नीतीश कुमार के पास AC, कंप्यूटर, 12 गाय, 6 बछड़े, सिलाई मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एक्सरसाइज साइकिल भी है।

वषर् 2018 में नीतीश कुमार के पास 42 हजार 500 कैश थी। यह वर्ष 2019 में घटकर 38 हजार 39 रुपये हो गयी है। इस साल इसमें और कमी आई है और उनके पास कुल कैश लगभग 35 हजार है। नीतीश कुमार के पास दिल्ली में एक फ्लैट है।