बिहार: CM नीतीश कुमार ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा, NDA गवर्नमेंट का द एंड, महागठबंधन के साथ बनायेंगे सरकार

बिहार की एनडीए गवर्नमेंट का द-एंड हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने गवर्नर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब नीतीश कुमार गवर्नर को  महागठबंधन की नई सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है।

बिहार: CM नीतीश कुमार ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा, NDA गवर्नमेंट का द एंड, महागठबंधन के साथ बनायेंगे सरकार
  • तेजस्वी बनेंगे डिप्टी सीएम
  • कांग्रेस को भी मिलेगा महत्वपूर्ण पद

पटना। बिहार की एनडीए गवर्नमेंट का द-एंड हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने गवर्नर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब नीतीश कुमार गवर्नर को  महागठबंधन की नई सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: कांग्रेस के तीन MLA के घर पश्चिम बंगाल CID का रेड, कागजात, ज्वेलरी व आर्म्स मिले


एनडीए से बाहर आने का फैसला पार्टी का: नीतीश कुमार
राज्यपाल को इसतीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए से बाहर आने का फैसला पार्टी का है। उन्होंने बीजेपी के साथ छोड़ दिया है। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। आगे महागठबंधन की सरकार बनायेंगे।अब बिहार में नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने कुछ मिनट पहले ही राज्यपाल फग्गन सिंह कुलस्ते को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने 160 एमएलए के समर्थन की जानकारी दी है।

इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि हमने इस्तीफा सौंप दिया है। हम एनडीए से अलग हो गए हैं। एनडीए से अलग होने का फैसला पार्टी का ही था।इसके पहले जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह तथा जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के नये गठबंधन में जाने की घोषणा कर दी थी। बिहार में अब नीतिश कुमार के नेतृत्व में आरजेडी, कांग्रेस व हम की सरकार बनेगी। वामपंथी दल भी सरकार में शामिल हो सकते हैं। तेजस्वी यादव का डिप्टी सीएम बनेंगे। आरजेडी ने विधानसभा अध्यक्ष व होम मिनिस्टरी भी मांगी है। लेकिन इसकी संभावना है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस को भी कैबिनेट में महत्वपूर्ण जगह मिल सकती है। कांग्रेस एक एमएलए को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। 

नीतीश फिर CM, RJD और कांग्रेस को डिप्टी CM, सत्ता शेयरिंग का नया फॉर्मूला
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ नीतीश कुमार के बीच चली बैठक में सत्ता शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय हो गया है। कम सीट होने के बावजूद नीतीश सीएम तो बने रहेंगे। आरजेडी को होम मिनिस्टरी मिल सकता है।  इससे पहले होम मिनिस्टरी नीतीश हर बार अपने पास ही रखा करते थे। होम मिनिस्टरी अलावा तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिलेगी। सभी मंत्रालयों का कार्य नीतीश कुमार का विशेषाधिकार होगा। हालांकि तेजस्वी यादव के पास गृह मंत्रालय विभाग आ सकता है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के पास विधानसभा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद आ सकता है।