बिहार: पटना में डबल मर्डर, बीजेपी के एक्स एमएलए के दो सगे भाइयों को गोलियों से भूना, मौत

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की शाम बीजेपी के एऐक्स एमएलए चितरंजन शर्मा के सगे भाई शंभू शर्मा और गौतम शर्मा को गोली मार दी गई। पत्रकार पुलिस स्टेशन एरिया में हुई वारदात में गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शंभू ने इलाज के दौरान हास्पिटल में दम तोड़ दिया। दोनों पटना के धनरुआ पुलिस स्टेशन एरिया के नीमा गांव के रहने वाले थे। 

बिहार: पटना में डबल मर्डर, बीजेपी के एक्स एमएलए के दो सगे भाइयों को गोलियों से भूना, मौत
पटना। बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की शाम बीजेपी के एऐक्स एमएलए चितरंजन शर्मा के सगे भाई शंभू शर्मा और गौतम शर्मा को गोली मार दी गई। पत्रकार पुलिस स्टेशन एरिया में हुई वारदात में गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शंभू ने इलाज के दौरान हास्पिटल में दम तोड़ दिया। दोनों पटना के धनरुआ पुलिस स्टेशन एरिया के नीमा गांव के रहने वाले थे। 
सूचना मिलते ही एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, एसपी, डीएसपी व    असापास के पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची। पांडव गैंग के सरगना संजय सिंह पर आरोप लग रहे हैं। चितरंजन शर्मा अरवल से बीजेपी के एमएलए रह चुके हैं। अप्रैल में चितरंजन शर्मा के परिवार के दो सदस्यों की जहानाबाद और पटना के मसौढ़ी में गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी। 
बताया जाता है कि एक्स एमएलए चितरंजन शर्मा पांच भाई हैं।इनमें मारा गया गौतम शर्मा (32) सबसे छोटा था, जबकि शंभू शरण तीसरे नंबर पर थे। पहले वह दिल्ली में सीए का काम करते थे। बाद में उन्होंने पटना के पत्रकारनगर स्थित सांई हास्पिटल के पास सीए का ऑफिस खोला। उनका छोटा भाई गौतम भी इसी ऑफिस में काम करता था। दोनों बाई मंगलवार की देर शाम ऑफिस बंद कर एक बाइक पर सवार होकर विजय नगर स्थित अपने आवास पर जाने के लिए निकले। बाइक गौतम चला रहा था और हेलमेट पहने था जबकि शंभू शरण बैग लेकर बाइक के पीछे बैठे थे। गांधीनगर स्थित प्रसाद अपार्टमेंट के पास पहुंचने पर पीछे से आये दो शूटरों ने ओवरटेक कर दोनों भाइयों को घेर लिया और दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सबसे पहले शूटरों ने बाइक चला रहे गौतम को गोली मारी। जब वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े तो बदमाशों ने हेलमेट के बगल से गौतम के सिर में चार गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने शंभू शरण के भी सिर में गोलियां मारीं।
दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने लगभग राउंड फायरिंग की। गोलियां की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों व दुकानों में दुबक गये। इस बीच बदमाश बाइक मोड़ कर भाग निकले। सूचना के बाद पत्रकार नगर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।घायल शंभू शरण को हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।