बिहार: बेगुसराय में शिक्षामंत्री कुर्सी पर, डीईओ, डीपीओ व बीईओ को जमीन पर मिली बैठने की जगह, वीडियो वायरल

बिहार बेगुसराय जिले के बछवाड़ा ब्लॉक के फतेहा गीता धाम में शनिवार को बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी के कार्यक्रम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में मिनिस्टर कुर्सी पर व डीईओ, डीपीओ व बीईओ जमीन पर दरी पर बैठे हैं।

बिहार: बेगुसराय में शिक्षामंत्री कुर्सी पर, डीईओ, डीपीओ व बीईओ को जमीन पर मिली बैठने की जगह, वीडियो वायरल

बेगूसराय। बिहार बेगुसराय जिले के बछवाड़ा ब्लॉक के फतेहा गीता धाम में शनिवार को बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी के कार्यक्रम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में मिनिस्टर कुर्सी पर व डीईओ, डीपीओ व बीईओ जमीन पर दरी पर बैठे हैं।

बिहार: लालू ने शुरु किया आरजेडी का सदस्यता अभियान, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए रखी शर्त
बताया जाता है कि मिनिस्टर के फतेहा गीता धाम पहुंचने की सूचना पर शिक्षा विभाग के सीनीयर अफसरों की टीम उनके स्वागत में पहले से पहुंचकर इंतजार रह रही थी। लगभग एक घंटे बाद जब शिक्षा मंत्री वहां पहुंचे तो सभी अफसरों ने उनका बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच शिक्षा मंत्री मंदिर में पूजा करने के पश्चात जब बैठने लगे तो उनकी कुर्सी के आसपास की कुर्सियों पर दूसरे लोग बैठ गये। जगह नहीं मिलने के कारण तीनों शिक्षा विभाग के अफसर मंत्री के सामने जमीन पर बिछी दरी पर बैठ गये। इसका किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल कर दिया। अब ये वीडियो विभिन्न इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो वायरल होने पर शिक्षक नेता आक्रोशित

जिला शिक्षाधिकारी सहित अन्य शिक्षाधिकारियों के मिनिस्टर के सामने जमीन पर बैठने का वीडियो वायरल होने से शिक्षक नेताओं में आक्रोश है। शिक्षक नेताओं ने इसे पूरे शिक्षक समाज का अपमान करार दिया है। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य संयोजक राजू सिंह ने कहा कि ये अपमान वाला व्यवहार शिक्षाधिकारियों के साथ किया गया है। जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा, महासचिव मनोहर राय, उपाध्यक्ष राजेश पाठक, जिला सचिव कन्हैया भारद्वाज और जिला संयोजक रत्नेश कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बैठने के लिए कुर्सी है, वहीं दूसरी तरफ डीईओ सहित शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को दरी पर बैठा कर उनका अपमान किया गया है। इस घटना की शिकायत सीएम से की जायेगी।