बिहार : पटना में कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, एक अरेस्ट

बिहार की राजधानी पटना के बाइपास पुलिस स्टेशन एरिया के एक मंदिर के समीप कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप किया है। पुलिस ने एक आरोप को अरेस्ट कर लिया है। अन्य आरोपितों की खोज में पुलिस रेड कर रही है। 

बिहार : पटना में कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, एक अरेस्ट

पटना। बिहार की राजधानी पटना के बाइपास पुलिस स्टेशन एरिया के एक मंदिर के समीप कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप किया है। पुलिस ने एक आरोप को अरेस्ट कर लिया है। अन्य आरोपितों की खोज में पुलिस रेड कर रही है। 

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: ब्रजेश सिंह से मुख्तार अंसारी को फिर मिली शिकस्त? अपने ही गवाह ने पहचानने से किया इनकार


एएसपी अमित रंजन ने मंगलवार की शाम बताया कि शिकायत के बाद मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को भेजा गया है। नाबालिग ने एक टेंपो चालक समेत पांच को आरोपित किया है। आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपित फतुहा तथा बाइपास पुलिस स्टेशन एरिया के हैं। आरोपियों के ठिकानों पर रेड की जा रही है। मामले में एक संदिग्ध से पूछताछ के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया है।
पीड़िता की विधवा मां ने बताया कि सोमवार को लगभग चार बजे दिन में नाबालिग पुत्री घर से कोचिंग जाने के लिए निकली। कोचिंग में पढ़ाई कर शाम लगभग 6:30 बजे घर लौट रही थी। उसी दौरान एक मंदिर के समीप गोलू व उसके चार अन्य साथी 14 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर एक कमरा में ले गये।उन लोगों ने नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम किया। पीड़िता की मां ने बताया कि सोमवार को रातभर खोजबीन करने के बाद भी नाबालिग पुत्री का पता नहीं चला। पुत्री ने मंगलवार की सुबह में घर आकर गोलू व उसके साथियों द्वारा रेप किये जाने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन ने बाईपास पुलिस स्टेशन पुलिस को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी। परिजन का कहना है कि आरोपित हाल ही में जेल से छूटा है।