Bihar: मधेपुरा में BJP की मीटिंग में एक नेता ने दूसरे को मारी गोली

बिहार के मधेपुरा में आयोजित बीजेपी प्रबुद्ध वर्ग की बैठक में  एक नेता ने दूसरे नेता को गोली मार दी। बैठक में फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग घायल का इलाज कराने में लग गये। बैठक में भाग लेने आ रहे एक्स डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत अन्य लीडर रास्ते से ही लौट गये।

Bihar: मधेपुरा में BJP की मीटिंग में एक नेता ने दूसरे को मारी गोली
बीजेपी की मीटिंग में फायरिंग।

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा में आयोजित बीजेपी प्रबुद्ध वर्ग की बैठक में  एक नेता ने दूसरे नेता को गोली मार दी। बैठक में फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग घायल का इलाज कराने में लग गये। बैठक में भाग लेने आ रहे एक्स डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत अन्य लीडर रास्ते से ही लौट गये।

यह भी पढ़ें:Bihar: मिनिस्टर विजय चौधरी के साले कारू सिंह पर 100 करोड़ टैक्स चोरी का आरोप, वित्तीय अनियमितता से जुड़े दस्तावेज बरामद
बीजेपी की ओर से मुरलीगंज में  प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। मीटिंग में बीजेपी के पुराने लीडर नई पीढ़ी को पार्टी की विचारधारा से अवगत करा रहे थे। बीजेपी दूसरी पार्टियों  से अलग कैसे हैं, इसका ज्ञान दिया जा रहा था।  इसी दौरान दो नेता आपस में भिड़ गये। आपसी विवाद में बीजेपी लीडर पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। पंकज पटेल की पिस्टल से निकली गोली संजय भगत की कमर में लग गई। उन्हेंआनन-फानन में मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया। पंकज पटेल ने बैठक में कई राउंड गोलियां चलाईं।
मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ के चंगुल से फायरिंग के आरोपी बीजेपी नेता पंकज पटेल को छुड़ाया।पंकज को भीड़ से निकाल पुलिस थाना ले गयी। पुलिस का कहना है कि बीजेपी के कार्यक्रम में संजय भगत और पंकज कुमार निराला के बीच हिंसक झड़प हुई है। दोनों के बीच रुपये के लेन-देन का पुराना मामला है। इसी को लेकर कार्यक्रम के दौरान दोनों में झड़प हो गयी। इस दौरान पंकज कुमार ने लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की। एक गोली संजय भंगत को लग गयी। पुलिस ने पंकज पटेल को अरेस्ट कर लिया है। पिस्टल जब्त कर लाइसेंस को रद्द करनेकी कार्रवाई की जा रही है।
.बताया जाता है कि जेडीयू कुछ नेताओं को बीजेपी में लाने पर विवाद हुआ। कुछ नेता चाह रहे थे कि जदयू के कार्यकर्ताओं और लोकल नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जाए। लेकिन बात नहीं बनी। उल्टे फायरिंग की घटना हो गई।  घायल संजय भगत एक्स डिप्टी सीएम के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।