Jharkhand: साहिबगंज में ताबड़तोड़ फायरिंग,दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर
झारखंड के साहिबगंज में रविवार रात बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के गुप्ता मार्केट के समीप कॉलेज रोड में बदमाशों ने मजहर टोला के रहने वाले असगर अंसारी और कुलीपाड़ा दहिया टोला निवासी साहेब कुरैशी नामक युवकों को गोली मार दी।
- बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में नौ राउंड फायरिंग
साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज में रविवार रात बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के गुप्ता मार्केट के समीप कॉलेज रोड में बदमाशों ने मजहर टोला के रहने वाले असगर अंसारी और कुलीपाड़ा दहिया टोला निवासी साहेब कुरैशी नामक युवकों को गोली मार दी।
यह भी पढ़ें:Bihar: मधेपुरा में BJP की मीटिंग में एक नेता ने दूसरे को मारी गोली
गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। लोकल लोगों का कहना है कि नौ राउंड फायरिंग हुई है। गुप्ता मार्केट के समीप कॉलेज रोड पूजा स्टोर के समीप स्थित चाय दुकान के पास बाइक लगाने को लेकर वहां मौजूद युवकों व बदमाशों में कहासुनी हो गयी। इसी बीच आर्म्स से लैश बदमाशों ने युवकों पर नौ राउंड फायरिंग कर दी। इस में ससे मज़हर टोला निवासी असगर अंसारी व कुलीपाड़ा, दहिया टोला निवासी साहेब कुरैशी को ग़ोली लग गई।इसकेके बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास की सभी दुकानें बंद हो गई।
फायरिंग में साहेब कुरैशी को तीन गोली लगी है, जबकि अफसर अंसारी के गर्दन में एक गोली लगी जो पार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश मौके पहुंचे और मामले की छानबीन की। मौके से कई खोखा बरामद किया गया है। क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए पुलिस रेड कर रही है।