बिहार: भागलपुर के काजवलीचक में देर रात भीषण विस्फोट, कई घर धवस्त, पांच की मौत, आठ जख्मी
बिहार में भागलपुर टाउनके ततारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के काजवलीचक में तीन मार्च गुरुवार की देर रात भारी विस्फोट हुआ है। विस्फोट में कई घर धवस्त हो गये हैं। पांच लोगों की मौत हुई है। इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। विस्फोट की आवास पांच किमी तक सुनाई दी है। डीआइजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया।
- मलबे में कई के दबे होने की आशंका
पटना। बिहार में भागलपुर टाउन के ततारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के काजवलीचक में तीन मार्च गुरुवार की देर रात भारी विस्फोट हुआ है। विस्फोट में कई घर धवस्त हो गये हैं। पांच लोगों की मौत हुई है। इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। विस्फोट की आवास पांच किमी तक सुनाई दी है। डीआइजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया।
धनबाद: बड़े भाई ने ही किया था पुटकी के मुन्ना कुमार का मर्डर, पुलिस ने चार को किया अरेस्ट
बताया जाता है कि तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर गुरुवार की रात 11.30 बजे हुए भीषण विस्फोट में दो मंजिले मकान के परखचे उड़ गए। पूरा मकान जमींदोज हो गया। धमाके में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसमें आठ लोग जख्मी हुए हैं।मकान के मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि दो मंजिले मकान के अलावा धमाके की सीधी जद में तीन और मकान आ गये। जेसीबी से मलवा हटाने का काम चल रहा है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी है।
लोकल लोगों का कहना है कि विस्फोट के कारण घटनास्थल से चार किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। कंपन महसूस करते ही लोग- घरों से बाहर निकल भूकंप के बारे में जानकारी लेने लगे।पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को धेराबंदी कराते हुए दो जेसीबी लगाकर मलबा साफ हटाने का काम शुरु किया है। मलबा हटने के बाद ही उसमें दबे लोगों को निकाला जासकता है।
घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी लगाया ताकि विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके। मरने वालों में गणेश गणेश सिंह, एक पुरुष व एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं। घायलों में रिंकू कुमार साह ( 30 वर्ष), आयशा मंसूर ( 25 वर्ष), सोनी देवी (27), नवीन कुमार ( 32 वर्ष), राहुल कुमार (12 वर्ष), वैष्णवी कुमारी (तीन वर्ष), जया (35 वर्ष) व श्रवण कुमार (27 वर्ष) शामिल हैं। अभी मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। मरने वाले और घायलों की संख्या के बढ़ सकती है।
डीएम के निर्देश पर जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल घायलों के लिए डाक्टरों की टीम को लगाया गया है। एक टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। घटनास्थल पर पांच एंबुलेंस लगाया गया है। मलबे और उसके इर्दगिर्द विस्फोटकों की बरामदगी के लिए डाग स्क्वाड को लगाया गया है।