बिहार:नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार ने जीता विश्वासमत, 160 MLA ने किया समर्थन, BJP का वॉकआउट
बिहार में 10 अगस्त को आठवीं बार स्टेट का सीएम बनने के 15 दिन बाद 24 अगस्त को नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर लिया। 241 सदस्यों वाली विधानसभा में उन्हें 160 एमएलए का समर्थन मिला। हालांकि सरकार के समर्थन में 165 एमएलए थे। लेकिन चार एमएलए गैरहाजिर रहे।वहीं डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने भी वोट नहीं डाला। विपक्षी दल बीजेपी ने वोटिंग के दौरान सदन से वॉकआउट किया।
- नीतीश ने कसा तंज- ये तो भाग गये
पटना। बिहार में 10 अगस्त को आठवीं बार स्टेट का सीएम बनने के 15 दिन बाद 24 अगस्त को नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर लिया। 241 सदस्यों वाली विधानसभा में उन्हें 160 एमएलए का समर्थन मिला। हालांकि सरकार के समर्थन में 165 एमएलए थे। लेकिन चार एमएलए गैरहाजिर रहे।वहीं डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने भी वोट नहीं डाला। विपक्षी दल बीजेपी ने वोटिंग के दौरान सदन से वॉकआउट किया।
यह भी पढ़ें:बिहार: RJD के फाइनेंसर समेत छह लीडर्स के ठिकानों पर CBI रेड, टीम के हाथ लगे 200 सेल डीड के पेपर
विधानसभा में विश्वास मत पर बहस के दौरान ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के एमएलए अख्तुरल हसन इमान ने नीतीश का समर्थन किया। AIMIM के कुल पांच एमएलए थे, जिनमें से चार पहले ही RJD में शामिल हो चुके हैं। बिहार विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा भी हुआ।
बीजेपी ने वॉकआउट किया
विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने को लेकर सत्ता पक्ष और बीजेपी में तकरार हो गई। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी से कहा कि सदस्यों की संख्या गिन लीजिए। सत्ता पक्ष की इस मांग पर बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम तो वोटिंग की मांग ही नहीं कर रहे हैं, फिर गिनती क्यों? हालांकि डिप्टी स्पीकर ने काउंटिंग का निर्देश दिया, इसके विरोध में बीजेपी एमएलए ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बिहार विधानसभा में बीजेपी के अलावा सभी दल और निर्दलीय सरकार के समर्थन में हैं।
तीन घंटे तक चली बहस, 11 एमएलए ने हिस्सा लिया
विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर लगभग तीन घंटे चर्चा हुई। इसमें JDU से दो, भाजपा से दो, RJD, AIMIM, CPI, CPM, कांग्रेस, हम, और माले के एक-एक एमएलए ने भाग लिया। अंत में सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 20 मिनट भाषण दिया।
अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी मानते थे मेरी बात
सीएम ने कहा कि दिल्ली से सिर्फ प्रचार हो रहा है। कोई काम नहीं हो रहा है। हर घर नल-जल दिल्ली से शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन हमने कहा कि नहीं ये बिहार से शुरू हुआ। पैसा लेकर इस योजना को दिल्ली की स्कीम बताने को कहा गया, लेकिन हमने मना किया। हमने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बना दीजिए, लेकिन वे नहीं माने। अटल जी की सरकार ने तय किया कि गांव तक सड़क बनाएंगे। मैं उस सरकार में शामिल था। अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी मेरी बात मानते थे।नीतीश ने कहा कि एकजुट विपक्ष ही मुकाबला कर सकता है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और डा. मुरली मनोहर जोशी के साथ अपने अच्छे संबंधों का जिक्र किया। कहा कि वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में राज्य में महती विकास हुआ, लेकिन अब विकास नहीं, सिर्फ प्रचार हो रहा है।
मेरे खिलाफ बीजेपी के लोग जितना बोलेंगे, उतना ही केंद्र वाला उन्हें आगे बढ़ायेगा
सीएम ने कहा कि मेरे खिलाफ बीजेपी के लोग जितना बोलेंगे, उतना ही केंद्र वाला उन्हें आगे बढ़ायेगा। दिल्ली के आदेश पर ही वॉकआउट कर रहे हैं। आइए मिलकर काम करें। जब आपके साथ थे तो कामों का प्रचार होता था। अब क्या हो रहा है, सभी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में साजिश की गई कि बिहार में JDU खत्म हो जाए। हमको अच्छा नहीं लग रहा था। अब महागठबंधन में आ गया हूं, तो यहां से कहीं नहीं जाऊंगा।सभी लोग एकजुट हो जाएं, तो ये कहीं नहीं टिकेंगे। एक-एक गांव और एक-एक घर में हम अपनी बात रखेंगे। सच्चाई हमारे साथ है। ये समाज में झगड़ा कराना चाहते हैं।
नीतिन नवीन के टोकने पर नीतीश बोले- बैठ जाओ बाबू
विधानसभा में जैसे ही सीएम नीतीश कुमार ने बोलना शुरू किया, पटना के बांकीपुर से एमएलए नितिन नवीन उनका विरोध करने लगे। इस पर नीतीश भड़क गये। बोले- तुम बैठ जाओ बाबू। तुम्हें नहीं पता कि तुम्हारे पिताजी से मेरे कैसे रिश्ते थे। तुम्हारे लिए मैंने वोट मांगा है। नीतीश के ऐसा कहने के बाद नितिन नवीन बैठ गये।
2024 में बदल जायेगी केंद्र की सत्ता
सीएम नीतीश कुमार ने देश के विपक्षी दलों का आह्वान किया कि सब एक मंच पर आयें। 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता को बदल दें। विश्वास मत के प्रस्ताव पर बहस का जवाब दे रहे नीतीश ने बिना नाम लिए पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला किया।केंद्र के विकास के दावे का यह कह कर मजाक उड़ाया कि काम नहीं, सिर्फ प्रचार हो रहा है। आम लोगों की आमदनी घट गई है और समाज में नफरत फैलाने के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है।
एक मंच पर आएं विपक्षी दल
मुख्यमंत्री ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों पर भी सवाल उठाया। कहा कि उन्हें (भाजपा) को आजादी की लड़ाई के बारे में क्या पता? ये बापू को खत्म करेंगे। धीरे-धीरे सब कुछ खत्म कर लेंगे। समाज में टकराव पैदा करना चाहते हैं, लेकिन एकजुट विपक्ष उनके मंसूबे पर पानी फेर देगा। वे चाहें जितना प्रचार कर लें, विपक्ष रुकने वाला नहीं है। उन्होंने बिहार में हुई सात दलों की एकजुटता पर कई बार जोर दिया कि हम लोगों ने संकल्प लिया है। सब मिल कर लड़ेंगे। गांवों में जायेंगे।उन्होंने चिराग पासवान का नाम लिए बगैर कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में किसको खड़ा किया गया?उस आदमी (पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह) के जरिए गड़बड़ी की कोशिश की गई, जिसे हमने कहां से कहां पहुंचा दिया। 2020 में हम सीएम नहीं बनना चाहते थे। उनके दबाव पर सीएम बने।
तेजस्वी यादव बोले-जो डरेगा, वो मरेगा, जो लड़ेगा, जीतेगा
बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार के विश्वास मत का समर्थन करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश और लालू की जमकर प्रशंसा की। वहीं बीजेपी को डराने वाला और देश तोड़ने वाला बताया। तेजस्वी ने कहा, नीतीश जी का निर्णय देशहित में है। उन्होंने हिम्मत वाला काम किया है। हम जनता की मांग पर एक हुए हैं। तेजस्वी ने कहा कि लालूजी को भी धन्यवाद। वह कभी साम्प्रदायिक शक्तियों के आगे नहीं झुके। देश के रेल मंत्री रहे लालूजी ने पहली बार मुनाफे की रेल बनाया, मगर उनके साथ क्या किया गया। लालू के करीबियों के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि जो डरेगा वो मरेगा, जो लड़ेगा वो जीतेगा। तेजस्वी ने बगल में बैठे सीएम नीतीश कुमार की ओर देखते हुए कहा, हम क्रिकेटर हैं। ये जोड़ी धमाल मचाने वाली है। यह इनिंग लंबी होगी। उन्होंने विपक्ष के पुराने बयानों का जिक्र छेड़ने पर कहा कि हां, हमने एक-दूसरे के विरोध में बात कही थी। नीतीश जी ने इसी सदन में हमको कहा था, कि बाबू बैठ जाओ। हम बैठ गये थे। एक बार कहा था कि मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है। इसमें भी अपनापन था। एक अधिकार था।
पुरखों की पार्टी समाजवादी, हमारे पास ही रहेगी
तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्डा रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं। हम देश को टूटने नहीं देंगे। झुकने नहीं देंगे। हमलोग समाजवादी राजनीति के अंश और वंश हैं। डरने वाले नहीं हैं। बिहारी डरने वाला नहीं है। हम सब एक ही परिवार के लोग हैं। हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने की सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे। हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी।तेजस्वी ने कहा कि जब मेरी मूंछ भी नहीं थी तो मुझको आइआरसीटी वाला मामले में फंसा दिया गया। हम हनीमून पर गये तो लुकआउट नोटिस लगा हुआ था। मेहुल चौकसी, ललित मोदी कहां गये। उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई हुई। दरअसल, असली पीड़ा तो 2024 का डर है। ये लोग डरते हैं कि हम लोग एकजुट हो गये तो संघी लोग का सफाया हो जायेगा। हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म उनके पास है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है। और जब आउट हो जाते हैं, तो जंगलराज आ जाता है। युवाओं को नौकरी देना जंगल राज है क्या? बिहार का विकास करना जंगल राज है क्या?
बीजेपी के तीन जमाई... ED, आयकर और CBI: तेजस्वी
डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने आरजेडी लीडर्स के ठिकानों पर सेंट्रल एजेंसीज की रेड का मुद्दा उठाया। तेजस्वी ने कहा- मॉल मेरा नहीं है। उसका उद्घाटन बीजेपी एमपी ने किया था। तेजस्वी यादव ने कहा सौ सुनार की, एक लोहार की। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के तीन जमाई... ED, आयकर और CBI। इस बयान पर बीजेपी एमएलए भड़क गये। कार्यवाही से इसे हटाने की मांग की।
बीजेपी के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र
भ्रष्टाचार के आरोपों पर डिप्ट सीएम तेजस्वी ने कहा- जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है, वो मेरा है ही नहीं। वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है। इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी एमपी ने ही किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र। न मिलाएं तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी।
पीएम बनने का देख रहे हैं सपना
सदन में फ्लोर टेस्ट पर वोटिंग से पहले बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद को बोलने का मौका मिला। प्रसाद ने कहा- अकेले लड़े तो जनता ने दो पर लाकर छोड़ा। बाजुओं में ताकत नहीं थी, तो सीएम को इस्तीफा देना पड़ा। बिहार जंगल राज की ओर बढ़ रहा है।उ न्होंने कहा की सीएम ने जनादेश का अपमान किया है। व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा रखने वाले नीतीश कुमार आज तक बिहार में अपने बल पर सरकार नहीं बना पाए हैं। ऐसा दल जो बिहार में खुद की ताकत पर सरकार नहीं बना पाया, उसके नेता देश के पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।