बिहार: पंचायत चुनाव का एलान, 24 सितंबर से 11 फेज में इलेक्शन
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 24 सितंबर से 11 फेज में कराये जायेंगे। सबसे लास्ट में 12 दिसंबर को वोटिंग है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई स्टेट कैबिनेट की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसा की गई तिथियों में चुनाव कराने का प्रोपोजल मंजूर कर दिया गया।
पटना। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 24 सितंबर से 11 फेज में कराये जायेंगे। सबसे लास्ट में 12 दिसंबर को वोटिंग है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई स्टेट कैबिनेट की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसा की गई तिथियों में चुनाव कराने का प्रोपोजल मंजूर कर दिया गया।
कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 11 फेज में चुनाव कराने का प्रोपोजल स्टेट गवर्नमेंट को दिया था। जिसे कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नोटिफिकेशन 24 अगस्त 2021 को जारी की जायेगी। 11 फेज में होने वाले चुनाव पहले साउथ बिहार के अधिकांश जिलों में कराये जायेंगे। जो क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हैं वहां चुनाव बाद में होंगे और फेज वाइज कराये जायेंगे।
अपर मुख्य सचिव ने बताया की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए फेज की वोटिंग 24 सितंबर को होगा। सितंबर महीने में दो दिन मतदान होंगे। सेकेंड फेज की वोटिंग 29 सितंबर को होगा। इसके बाद अक्टूबर में आठ, 20 और 24 तारीख को वोट डाले जायेंगे। नवंबर महीने में तीन, 15, 24 और 29 नवंबर को वोट पड़ेंगे। जबकि दिसंबर महीने में दो अलग-अलग डेट में वोटिंग होगा। आठ दिसंबर के बाद 12 दिसंबर को लास्ट वोटिंग होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 11 फेज में होंगे चुनाव
फस्ट वोटिंग 24 सितंबर और दूसरा 29 सितंबर को
अक्टूबर महीने में 8, 20 और 24 को वोटिंग।
नवंबर महीने में 3, 15, 24 और 29 को वोटिंग।
दिसंबर में 8 और 12 दिसंबर को वोटिंग।
पंचायत चुनाव को वोटिंग की नोटिफिकेशन 24 अगस्त 2021 को जारी होगी।