बिहार: सब इंस्पेक्टर बनते ही बदल गया था शादीशुदा प्रीति का मिजाज, पुलिस स्टेशन में भी छिपाई थी शादी की बात
बरौनी पुलिस स्टेशन में पोस्टेट ट्रेनी सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी पिछले छह दिसंबर से ही गायब हैं। प्रीति छह दिसंबर को पंचायत आम चुनाव के 11 वें फेज के इलेक्शन ड्यूटी के लिए बरौनी थाना से बेगूसराय पुलिस लाइन के लिए रवाना हुईं, लेकिन उसके बाद बिना किसी लिखित सूचना के गायब हैं। प्रीति के हसबैंड झारखंड के बोकारो जिले के चास के रहने वाले रोशन सागर ने आठ दिसंबर को पटना के राजीव नगर स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर में जान दे दी थी।
पटना। बरौनी पुलिस स्टेशन में पोस्टेट ट्रेनी सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी पिछले छह दिसंबर से ही गायब हैं। प्रीति छह दिसंबर को पंचायत आम चुनाव के 11 वें फेज के इलेक्शन ड्यूटी के लिए बरौनी थाना से बेगूसराय पुलिस लाइन के लिए रवाना हुईं, लेकिन उसके बाद बिना किसी लिखित सूचना के गायब हैं। प्रीति के हसबैंड झारखंड के बोकारो जिले के चास के रहने वाले रोशन सागर ने आठ दिसंबर को पटना के राजीव नगर स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर में जान दे दी थी।
पटना: फरीदपुर रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर मर्डर
पुलिस स्टेशन के सहयोगियों को भी नहीं थी प्रीति के शादीशुदा होने की जानकारी
प्रीति ने दारोगा बनने से पहले ही प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले रोशन से लव मैरिज की थी।हालांकि, शादी के बाद उसका मिजाज अचानक बदल गया। इस मामले में युवक के परिवार ने महिला दारोगा पर आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। बरौनी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि 13 सितंबर को एसपी के निर्देश पर प्रीति कुमारी को पुलिस लाइन से चार माह के ट्रेनिंग के लिए बरौनी थाना भेजा गया था। वह फुलवडिय़ा थाना क्षेत्र के मालती गांव में सतीश सिंह के मकान में किराये पर रहती थीं। सहकर्मियों को भी उसके शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी।
चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू बनी Miss Universe-2021, 21 साल बाद इंडिया को मिला मौका
सिंदूर लगाना भी छोड़ दिया था प्रीति ने
बताया जा रहा है कि बछवाड़ा में चुनावी ड्यूटी के दौरान ही उन्हें पटना के राजीव नगर स्थित मकान में हसबैंड के सुसाइड की जानकारी मिली। इसके बाद बदहवास हो गईं। चुनाव ड्यूटी निपटा कर शायद पटना के लिए ही रवाना हो गईं। नौकरी में आने से पूर्व से ही वे शादीशुदा थीं, लेकिन यह बात छिपाई। लोगों को भ्रमित करने के लिए सिंदूर लगाना भी छोड़ दिया था।
एसआइ प्रीति का फोन भी बंद बता रहा है। पुलिस अपनी इस दारोगा को खोजने के लिए परेशान है। दारोगा की खोज पटना से लेकर बेगूसराय तक हो रही है। पटना के राजीवनगर पुलिस के साथ ही बेगूसराय जिले के बरौनी थाने की पुलिस भी लगातार दारोगा से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। प्रीति मूलत: पटना सिटी की रहने वाली है।
हसबैंड ने वीडिओ कॉल कर प्रीति को दिखाया था फांसी का फंदा
प्रीति कै हसबैंड बोकारो के चास निवासी रोशन सागर पटना में एक जूते की कंपनी में काम करते थे। वाइफ से विवाद के कारण उन्होंने आठ दिसंबर को अपने फ्लैट में फांसी लगा जान दे दी थी। प्रीति व रोशन का लव मैरिज के शुरुआत में अच्छे संबंध थे। इसी बीच प्रीति की पुलिस में नौकरी लग गई, जिसके बाद उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। परिजनों अनुसार प्रीति अपने हसबैंड रोशन पर डाइवोर्स लेने का दबाव बना रही थी। रोशन आठ दिसंबर को फांसी लगाने से पहले वीडियो काल कर वइफ को फांसी का तैयार फंदा भी दिखाया था। बावजूद प्रीति ने हसबैंड को बचाने की कोई कोशिश नहीं की थी।