- IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की
पटना। बिहार में छपरा से MLC चुनाव में जीत हासिल करने वाले निर्दलीय कैंडिडेट ई. सच्चिदानंद राय सबसे अमीर कैंडिडेट के रूप में उन्होंने चुनाव लड़ा था। उन्होंने RJD के सुधांशु रंजन को पराजित है।
ई.सच्चिदानंद राय बनियापुर प्रखंड के लौवा कलां के रहने वाले हैं। बनियापुर से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले MLC की उच्चतर शिक्षा कलकत्ता से हुई है। IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने वाले राय दर्जनों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अपना सेवा दे चुके हैं। रियल एस्टेट सहित आईटी कंपनी के मालिक हैं। उनके दो पुत्र भी इंजीनियर हैं। चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे के अनुसार 890 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं।
लड़कियों को देते हैं निःशुल्क शिक्षा
ई. सच्चिदानंद राय ने बालिकाओं के लिए पने लौवा गांव में निःशुल्क संत जालेश्वर अकादमी के नाम से संस्था भी स्थापित की है। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक की निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। खेल के माध्यम से लड़कियों को नेशनल लेवल तक ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। हैंडबॉल और साइक्लिंग के लिए लड़कियों के खेल का पूरा खर्चा वहन किया जाता है।
बीजेपी ने सीटिंग MLC सच्चिदानंद राय का टिकट काट धर्मेन्द्र सिंह उतारा था मैदान में
बीजेपी ने सीटिंग MLC सच्चिदानंद राय का टिकट काट धर्मेन्द्र सिंह मैदान में उतारा था। सच्चिदानंद राय ने बीजेपी से से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे। छपरा सीट पर सच्चिदानंद राय को कुल 2819 मत मिले जबकि आरजेडी के सुधांशु रंजन को 1982 वोट हासिल हुए। एनडीए के धर्मेन्द्र सिंह को मात्र 254 वोटों से संतोष करना पड़ा।