बिहार: JDU MLA गोपाल मंडल का बेटा अरेस्ट, फायरिंग मामले में है वारंटी, खुलेआम पुलिस को दे रहा था चुनौती

बिहार के भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर बरारी पुलिस स्टेशन एरिया में एप्रोच रोज को लेकर हुई फायरिंग मामले में आरोपी जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल के बेटे आशी मंडल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। होटल बिग डैडी के मालिक आशीष मंडल को पुलिस की एसआइटी ने अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 

बिहार: JDU MLA गोपाल मंडल का बेटा अरेस्ट, फायरिंग मामले में है वारंटी, खुलेआम पुलिस को दे रहा था चुनौती

पटना। बिहार के भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर बरारी पुलिस स्टेशन एरिया में एप्रोच रोज को लेकर हुई फायरिंग मामले में आरोपी जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल के बेटे आशी मंडल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। होटल बिग डैडी के मालिक आशीष मंडल को पुलिस की एसआइटी ने अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: वीर बाल दिवस में सिख समुदाय ने निकाली विशेष रैली
आशीष मंडल की गिरफ्तारी भागलपुर की मेयर कैंडिडेटसविता देवी के बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित ऑफिस से हुई है। सविता देवी आशीष मंडल की मां व जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल की वाइफ है।एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि अशीष मंडल होटल बिग डैडी कैंपस में हुई फायरिंग की घटना का मुख्य आरोपित है। चुनाव कार्य के लिए यह अपने ठिकाने से बाहर निकला। घटना के बाद से इसकी गिरफ्तारी के लिए रेडकी जा रही थी। एसआइटी ने बरारी के एक मकान से आशीष को अरेस्ट किया है। फायरिंग मामले के अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। अशीष मंडल को कोर्ट में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मां ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
एमएलए गोपाल मंडल की वाइफ सविता देवी का आरोप है कि नगर निकाय चुनाव में हानि पहुंचाने के मकसद से बेटे को अरेस्ट किया गया है। सविता देवी ने बताया कि बिना किसी अरेस्ट वारंट के बेटे को अरेस्ट किया गया है।
 जमीन विवाद में 12 दिसंबर को हुी थी फायरिंग
जमीन  विवाद में गोपालपुर के जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल उर्फ टिंकू बिग डैडी होटल कैंपस में र 12 दिसबंर को हुई गोलीबारी में आरोपित है। एमएलए गोपाल मंडल भी इस मामले में आरोपित बनाये गये हैं। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री के फर्द बयान में गोपालपुर के जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज के आदेश पर गोलीबारी करने और पूर्व में धमकी दिए जाने के उल्लेख है। इस मामले में एमएलए का नाम बतौर आरोपित बाद में जोड़ा गया है।
विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल निर्माण से विवाद बढ़ा
भागलपुर शहर के बरारी के मुसहरी टोला से सटे बेशकीमती भूखंड की खरीद-बिक्री पहले देवता दुबे, कमल मोहन और प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री के नाम के लोगों के इर्द-गिर्द घूमती रही। बाद में जयप्रकाश यादव, मेडिकल प्रोफेशन से नाता रखने वाले प्रतिष्ठित कारोबारी जवाहर प्रसाद और एमएलए गोपाल मंडल आदि के नाम भी उक्त जमीन से जुड़ते चले गये। जदयू एमएलए पर राजनीति की आड़ में जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। 11 दिसंबर रविवार को विधायक गोपाल मंडल और प्रॉपर्टी डीलर लड्डू शास्त्री के बीच उक्त जमीन पर बाउंड्री के निर्माण कर लेने को लेकर मोबाइल पर हुई बातचीत तनातनी तक पहुंच गई थी। लड्डू शास्त्री अपने समर्थकों के साथ 12 दिसंबर को मौके पर पहुंचे और जमीन पर अपना दावा करते हुए वहां एमएलए की ओर से बनाये गये बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर एमएलए पुत्र समेत रेस्टोरेंट स्टाफ और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी के बाद मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान जानलेवा हमला व फायरिंग हुई। इस हमले में लड्डू शास्त्री, उनकी पत्नी माधुरी प्रसाद, रवि कुमार उर्फ शरद यादव और पुत्र जख्मी हो गये थे। इनमें से गंभीर रूप से जख्मी रवि को इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया था। उसे दो गोली लगी थी।