Bihar : IPS आदित्य कुमार व दया शंकर का सस्पेंशन छह माह बढ़ा, रिटायर DSP की पेंशन से 10 साल तक कटौती
गया के एक्स एसएसपी आदित्य कुमार व पूर्णिया के एक्स एसपी दया शंकर (दोनों IPS) का सस्पेंशन अवधि छह महीने के लिए बढ़ा दी गई है। 2014 बैच के आईपीएस दयाशंकर 2011 बैच के आईपीएस आदित्य कुमार की सस्पेंशन अवधि 15 अप्रैल 2023 को समाप्त हो रही है। इनकी सस्पेंशन अवधि 180 दिन के लिए बढ़ाते हुए 12 अक्टूबर 2023 तक कर दी गई है। होम डिपार्टमेंट ने इससे संबंधित आदेश बुधवार को जारी कर दिया है।
पटना। गया के एक्स एसएसपी आदित्य कुमार व पूर्णिया के एक्स एसपी दया शंकर (दोनों IPS) का सस्पेंशन अवधि छह महीने के लिए बढ़ा दी गई है। 2014 बैच के आईपीएस दयाशंकर 2011 बैच के आईपीएस आदित्य कुमार की सस्पेंशन अवधि 15 अप्रैल 2023 को समाप्त हो रही है। इनकी सस्पेंशन अवधि 180 दिन के लिए बढ़ाते हुए 12 अक्टूबर 2023 तक कर दी गई है। होम डिपार्टमेंट ने इससे संबंधित आदेश बुधवार को जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Akanksha Dubey Suicide Case : आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में समर सिंह का करीबी संजय सिंह अरेस्ट
आईपीएस दयाशंकर पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में विशेष निगरानी इकाई ने 10 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज किया था। उनके ठिकानों पर रेड की गई थी। इसके बाद गवनर्मेंट ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। तब से वे सस्पेंड चल रहे हैं। उनके खिलाफ मामला कोर्ट में भी चल रहा है। एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ ईओयू में जालसाजी, आपराधिक षडयंत्र, आईटी एक्ट समेत अन्य संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज कर आगेकी कार्रवाई कर रही है। उनके खिलाफ :u जनवरी 2023 को विभागीय कार्रवाई चलाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है। वे अब तक एक बार भी जांच पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं। आईपीएस आदित्य कुमार फरार चल रहेहैं।
शफीउल हक सस्पेंशन से मुक्त
मुंगेर के तत्कालीन डीआईजी 2007 बैच के आईपीएस अफसर मो. शफीउल हक को सस्पेंशन से मुक्त करते हुए पुलिस हेडक्वार्टर में ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। सस्पेंशन से तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर में वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है। उन पर मुंगेर में तैनाती के दौरान एक सब इंस्पेक्टर मो. उमरान और एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति से उगाही करवाने का आरोप था। इस मामले की जांच ईओयूसे कराने पर यह पूरी तरह से सही पाया गया। इसके बाद उन्हें नवंबर 2011 को सस्पेंड कर दिया गया। अब उन्हें सस्पेंशन मुक्त किया गया है।
दरभंगा के एक्स डीएसपी (हेडक्वार्टर) अरशद जमां की पेंशन राशि में 90 परसेंट कटौती 10 वर्ष तक करने का आदेश जारी किया है। उन पर आरोप है कि दरभंगा में पोस्टिंग के दौरान एक मामले में उन पर पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हैं। उनके खिलाफ 2003 में गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था। उनके खिलाफ मुकदमा भी चल रहा है। विभागीय कार्रवाई भी चलाई गई, जिसके बाद उन्हें दोषी पाते हुए यह सजा दी गई है।
ट्रेनी डीएसपी सस्पेंशन मुक्त
बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के ट्रेनी डीएसपी मिश्रा सोमेश कुमार शिव कुमार को सस्पेंशन मुक्त कर दिया गया है। उन्हें अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, व्याभिचारी प्रवृति और नैतिक अधमता के आरोप में 29 सितंबर 2020 को सस्पेंड कर दिया गया था। इनके खिलाफ शुरू की गई विभागीय कार्यवाही अब समाप्त कर दी गई है।