बिहार: लालू यादव के बेटे तेजप्रताप को जान का खतरा, होम मिनिस्टर से मांगी Y कटेगरी की सिक्युरिटी
बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के एमएलए बेटे तेजप्रताप यादव की जान को खतरा है। अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर रविवार की शआम हुए हंगामे के बाद तेजप्रताप ने सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से वाई कटेगरी सिक्युरिटी देने की मांग की है।
पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के एमएलए बेटे तेजप्रताप यादव की जान को खतरा है। अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर रविवार की शआम हुए हंगामे के बाद तेजप्रताप ने सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से वाई कटेगरी सिक्युरिटी देने की मांग की है।
बिहार: मुंगेर में बारात में दूल्हे ने राइफल से की जमकर फायरिंग, हर्ष फायरिंग का फोटो वायरल
तेज प्रताप ने सोमवार को सेंट्रल होम मिनिस्टर व डीजीपी एक पत्र लिखकर ट्वीट किया है। तेजप्रताप ने कहा है कि मैं पूर्व में बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं। अभी पटना के दो एम स्टैंड रोड स्थित आवास पर रहता हूं। रोज मुझसे हजारों लोग मिलने आते हैं। समय-समय पर मुझे राज्य के नक्सली क्षेत्रों के साथ अन्य स्थानों पर जनता की समस्या का समाधान करने जाना होता है। एक दिन पहले मेरे आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा भी किया गया था। हसनपुर विधानसभा के एमएलए तेज प्रताप ने होम मिनिस्टर से आग्रह किया है कि उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का बिहार सरकार को आदेश दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम तेजप्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर लगभग 10 की संख्या में आए लोगों ने हंगामा किया था। इस दौरान लगभग 10 मिनिट तक उनके घर के बाहर अफरातफरी का माहौल बना रहा। मामले को लेकर आरजेडी एमएलए के सहयोगी सृजन स्वराज ने पटना के सचिवालय पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया था। पुलिस को दिये गये लिखित आवेदन में तेजप्रताप के सहयोगी सृजन ने बताया था कि गौरव यादव के साथ दस की संख्या में आये लोगों ने विधायक के आवास पर हंगामा किया। इनमें से कुछ ने शराब भी पी रखी थी। सृजन ने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। सृजन ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी।