बिहार: तेज प्रताप यादव की विधायकी पर मंडराया खतरा, पटना हाई कोर्ट में चल रही है सुनवाई

बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हसनपुर में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे विजय कुमार यादव द्वारा दायर मुकदमे की पटना हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है। 

बिहार: तेज प्रताप यादव की विधायकी पर मंडराया खतरा, पटना हाई कोर्ट में चल रही है सुनवाई

पटना। बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हसनपुर में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे विजय कुमार यादव द्वारा दायर मुकदमे की पटना हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है। 
जस्टिस वीरेन्द्र कुमार ने गुरुवार को तेज प्रताप से पराजित उम्मीदवार विजय कुमार यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को अगली सुनवाई में इश्यू फ्रेम कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।
चुनावी हलफनामा में संपत्ति छिपाने का आरोप
याचिकाकर्ता विजय कुमार यादव के एडवोकेट जगन्नाथ सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि तेज प्रताप यादव के निर्वाचन को इस आधार पर चुनौती दी गई है। उन्होंने अपने चुनावी । अब इस मामले पर अगली सुनवाई दो सितंबर, 2021 को होगी। तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हसनपुर विधानसभा सीट से 16 अक्टूबर, 2020 को Nomination किया था। नामांकन पत्र की जांच 17 अक्टूबर, 2020 को की गई। आगे तीन नवंबर, 2020 को विधानसभा चुनाव का Voting हुआ। रिजल्ट 10 नवंबर, 2020 को घोषित किया गया। तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जीत गये।

विधान सभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर के हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी JDU के प्रत्याशी राजकुमार राय को लगभग 14 हजार मतों से हरा दिया था। तेज प्रताप यादव को 62337 तो जेडीयू उम्मीदवार राजकुमार राय को 48405 मत मिले थे। लोक जनशक्ति पार्टी के मनीष कुमार को 7785 मत मिले थे। हसनपुर के चुनाव मैदान में विजय कुमार यादव भी थे।