Bihar : 28 जिलों में खुलेगा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, 4215 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, गृह जिले में नहीं मिलेगी पोस्टिंग
बिहार के वैशाली, बक्सर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज समेत राज्य के 28 जिलों में जल्द ही ट्रैफिक पुलिस स्टेशन खुलेगा। नये ट्रैफिक पुलिस स्टेशन खुलने के बाद सभी 40 पुलिस जिलों ट्रैफिक पुलिस के लिए अलग से ट्रैफिक बल की तैनाती होगी।
पटना। बिहार के वैशाली, बक्सर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज समेत राज्य के 28 जिलों में जल्द ही ट्रैफिक पुलिस स्टेशन खुलेगा। नये ट्रैफिक पुलिस स्टेशन खुलने के बाद सभी 40 पुलिस जिलों ट्रैफिक पुलिस के लिए अलग से ट्रैफिक बल की तैनाती होगी।
यह भी पढ़ें:Maharashtra Politics: अजीत पवार बने डिप्टी CM NCP के आठ एमएलए भी शिंदे कैबिनेट में मिनिस्टर बने
पुलिस हेडक्वार्टर ने नये ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के लिए 4215 पुलिसकर्मियों का पद स्वीकृत कर स्टेट गवर्नमेंट को प्रोपोजल भेज दिया है। जल्द ही इसकी अनुमति मिल जाने की संभावना है। वर्तमान में स्टेट के 12 जिलों में 15 ट्रैफिक पुलिस स्टेशन हैं, जिनके लिए 2750 पुलिसकर्मियों का पद स्वीकृत है।
स्टेट के जिन 28 जिलों में ट्रैफिक पुलिस स्टेशन की स्थापना की जानी है, उन्हें दो भागों में बांटा गया है। 23 बड़े जिलों में ट्रैफिक के लिए 165-165 पुलिसकर्मी जबकि अरवल, नवगछिया जैसे पांच छोटे जिलों के लिए 84 पुलिस बल की स्वीकृति का प्रोपोजल है। सभी जिलों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए डीएसपी भी दिया जायेगा। इसके अलावा इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व पुलिस कांस्टेबल की डेपुटेशन की जायेगी।
ट्रैफिक में एक तिहाई महिला पुलिसकर्मी रहेंगी
ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन भी तय कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में एक तिहाई महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी। ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में प्रतिनियुक्ति के लिए पुलिसकर्मियों का सलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी करेगी।
सलेक्शन के बाद पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़ा स्पेशल ट्रेनिंग दिया जायेगा। इसके बाद ही ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में ड्यूटी लगाई जायेगी। बिना ट्रेनिंग किसी भी पुलिसककर्मी को ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में नहीं रखा जायेगा। किसी भी जिले के ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में तीन साल से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की जायेगी। गृह जिले में किसी भी हाल में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होगी।
जिन जिलों में खुलेंगे ट्रैफिक पुलिस स्टेशन
अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भभुआ, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, खगडि़या, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, नवादा, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, बगहा, नवगछिया।
अभी 12 जिलों में हैं 15 ट्रैफिक पुलिस स्टेशन
बिहार में नवगछिया और बगहा को मिलाकर कुल 40 पुलिस जिले हैं। वर्तमान में स्टेट के 12 जिलों में 15 ट्रैफिक पुलिस स्टेशन कार्यरत हैं। सबसे अधिक तीन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन गांधी मैदान, बाइपास और सगुना, पटना जिले में है। गया में दो ट्रैफिक पुलिस स्टेशन हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा, सारण, बिहारशरीफ, दरभंगा, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार में एक-एक ट्रैफिक पुलिस स्टेशन है।