बिहार: आधा दर्जन आइएएस अफसरों का ट्रांसफर, ब्रजेश मेहरोत्रा उद्योग विभाग के सचिव बने,चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन का जिम्मा
बिहार गवर्नमेंट ने सोमवार की रात देर शाम आधा दर्जन अफसरों का ट्रांसफर किया है। नयी गर्नमेंट में पहली बार अफसरों के डिपार्टमेंट में पहली बार फेर-बदल की गई है। अपर
- राबर्ट चोंग्थू गवर्नर के प्रधान सचिव बनाये गये
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने सोमवार की रात देर शाम आधा दर्जन अफसरों का ट्रांसफर किया है। नयी गर्नमेंट में पहली बार अफसरों के डिपार्टमेंट में पहली बार फेर-बदल की गई है। अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग बनाया गया है। संसदीय कार्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार में वह पूर्ववत रहेंगे।
उद्योग विभाग में ब्रजेश मेहरोत्रा के पदस्थापन के बाद एस सिद्धार्थ इस विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे। राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। राबर्ट चोंग्थू को गवर्नर का प्रिंसिपल सेकटेरी बनाया गया है।जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस अब पूर्ण रूप से ऊर्जा विभाग के सचिव होंगे। सुधीर कुमार को राजस्व पर्षद में अपर सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है।
सारण प्रमंडल के आयुक्त राबर्ट एल चोंग्थू को गवर्नर का प्रिंसपल बनाया गया है। तिरहुत प्रमंडल के कमीश्नर पंकज कुमार को सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे राजेश मीणा को सहकारिता विभाग में निबंधक सहयोग समितियां बनाया गया है।