Bihar: हरियाणा के बर्तन व्यवसायी पिता-पुत्र गिरफ्तार, साढ़े 18 लाख रुपये बरामद
बिहार के गया में रेल पुलिस ने मंगलवार की देर रात को रेलवे स्टेशन पर हरियाणा के पिता-पुत्र बर्तन बिजनसमैन को 18 लाख 36 हजार 880 रुपये के साथ पकड़ा है। रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पंकज कुमार (53 ) 1789 सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा एवं राघव गुप्ता उम्र (30) 1789 सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा का रहने वाला है।
गया। बिहार के गया में रेल पुलिस ने मंगलवार की देर रात को रेलवे स्टेशन पर हरियाणा के पिता-पुत्र बर्तन बिजनसमैन को 18 लाख 36 हजार 880 रुपये के साथ पकड़ा है। रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पंकज कुमार (53 ) 1789 सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा एवं राघव गुप्ता उम्र (30) 1789 सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh:आजम खां के बेटे अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता हुई रद्द, सीट 'रिक्त' घोषित
पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका टिकट गाड़ी संख्या 12301अप (हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस) में कोच संख्या बी1 में बर्थ संख्या 42, 43 है। पीएनआर नंबर 6514940254 गया से नई दिल्ली तक का था। दोनों पिता-पुत्र बर्तन के कारोबारी हैं।वे दोनों गया और सासाराम में बर्तन आपूर्ति करने के बाद तगादा करने के बाद वापस हरियाणा लौट रहे थे। पंकज गुप्ता (पिता) के पास से 7,79,330 रुपये तथा राघव गुप्ता पुत्र के पास से 10,57,550 रुपये बरामद हुए हैं। उक्त बरामद रकम के बाबत पूछताछ में पिता-पुत्र ने बताया कि सासाराम एवं गया के व्यापारियों को स्टील के बर्तन पूर्व में देने के बाबत वसूली की गई राशि है।
मौके पर कोई वैध कागजात दिखाने में दोनों असफल रहे। मौके की कार्रवाई के तहत जब्ती सूची तैयार करते हुए कुल 18,36,880 रुपये को जब्त कर लिया।जब्त राशि के बाबत अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने के लिए सौरभ उपाध्याय एडीआईटी यूनिट वन पटना एवं अनुकूल आनंद आईटीओ पटना तथा सुरेश प्रसाद आईटीओ गया को जानकारी दी गई। इसके साथ ही आयकर विभाग गया के सक्षम अधिकारी को उचित पावती लेते हुए दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को सुपुर्द कर दिया गया।