बिहार: गया में महिला को डायन बता जिंदा जलाया, पहले भीड़ ने पीटा, घर में लगा दी आग

बिहार के गया जिले के मैगरा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पचमह गांव में में शनिवार को उन्मादी भीड़ ने हेमंती देवी (40) पति अर्जुन दास पर डायन होने का आरोप लगाकर जिंदा जला दिया। उग्र भीड़ ने पहले महिला को लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद घर में बंद कर उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क आग के हवाले कर दिया। झुलसने से महिला की मौत हो गई। 

बिहार: गया में महिला को डायन बता जिंदा जलाया, पहले भीड़ ने पीटा, घर में लगा दी आग

गया। बिहार के गया जिले के मैगरा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पचमह गांव में में शनिवार को उन्मादी भीड़ ने हेमंती देवी (40) पति अर्जुन दास पर डायन होने का आरोप लगाकर जिंदा जला दिया। उग्र भीड़ ने पहले महिला को लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद घर में बंद कर उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क आग के हवाले कर दिया। झुलसने से महिला की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें:बिहार: एजुकेशन डिपार्टमेंट की डिप्टी डायरेक्टर करोड़ों की मालकीन, कैश में खरीदी इनोवा-स्कॉर्पियो जैसी पांच गाड़ियां 
घर के लोगों के साथ की मारपीट
आग से महिला के साथ-साथ घर के सारे सामान मोटरसाइकिल, साइकिल सहित अनाज व मुर्गी को भी जल गयी है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करना चाहा, लेकिन हालांकि बाद में पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।घर में अन्य महिला श्यामसुदर देवी पति विजय दास व बेदंती देवी पति बिन्देश्वर दास को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। इसमें पुरुष वर्ग के लोगों ने मैगरा थाना भागकर जान बचायी। घटना की सूचना मिलते ही मैगरा पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। थाना की गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस दल पर भी हमला बोल दिया। उग्र भाड़ी को देख पुलिस जान बचाकर भागी। इसके बाद मैगरा व भदवर थाना की संयुक्त कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हुई। घटनास्थल पर डीएसपी व कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच प्रिंट ली है। पचमह गांव के परमेश्वर भारती की मौत के बाद विवाद
पचमह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले परमेश्वर भारती(35) की मौत हो गयी। इस मौत के बाद अंधविश्वास में परमेश्वर भारती के विधवा सरोज देवी व अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेमंती देवी ने ही जादू-टोना कर उसे जान से मार दी। इस बात को लेकर काफी दिनों तक इन दोनो परिवार में झगडा होता रहा। इसी बात को लेकर शनिवार को पचमह सामुदायिक भवन मे पूरे गांव के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थिति में बैठक किया गया। बैठक में झारखंड के भी कुछ ओझा -गुणी आये हुए थे। इस बैठक के बाद ही उपद्रवियों ने हेमंती देवी के घर पर हमला बोल दिया। मारपीट कर घंर में बंद कर आग लगा दिया। मृतक के परिजन विन्देश्वर दास ने बताया कि सैकडो की संख्या मे महिला व पुरूष उपद्रवी थे, जो घटना केा अंजाम दिया है।
घर छोड़कर भागे पड़ोसी
डायन-भूत के आरोप में पचमह गांव में महिला को जलाकर जान मारने के बाद मृतक महिला देवंती देवी उर्फ रीता देवी के पड़ोस के बाद सारे लोग घर छोड़ कर भाग गये हैं। मृतक महिला के पुत्र सोनु कुमार व अमित कुमार ने इमामगंज डीएसपी मनोज राम व पुलिस को बताया कि सुबह शिवालय में पंचायत होनी थी। परंतु किसी कारणवश सामुदायिक भवन में पंचायत बुलाया गया। पंचायत में सेवरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। महिला के बेटों ने पुलिस को बताया कि वार्ड सदस्य ने आकर हमलोगों को पंचायत में चलने को कहा। पंचायत में हमसभी परिवार गये। इसी बीच कुछ ओझा गुणी के काम करने आये व्यक्ति बहाना बनाकर भाग गया। भीड़ मेरे घर पर आकर घेर लिया।मां छत पर थी, उसे उतार कर उसके साथ मारना पीटना शुरू कर दिये। घर में रखे कपडा व लकडी मेरी मां के ऊपर डाल कर आग के हवाले कर दिया। इससे उनकी मां की मौत हो गयी। मृतक के पुत्र सोनु कुमार ने बताया कि हम व पिताजी भाग कर मैगरा पुलिस स्टेशन को सूचना दिया और अपनी जान बचायी।