बिहार: महिला उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लांच, सीएम नीतीश कुमार ने कहा- रोजगार देने के लिए कृतसंकल्पित

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेट के युवाओं के लिए महिला उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लांच कीं। इन योजनाओं के लिए आवेदन किए जाने को बने पोर्टल को भी उन्होंने लांच किया। 

बिहार: महिला उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लांच, सीएम नीतीश कुमार ने कहा- रोजगार देने के लिए कृतसंकल्पित

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेट के युवाओं के लिए महिला उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लांच कीं। इन योजनाओं के लिए आवेदन किए जाने को बने पोर्टल को भी उन्होंने लांच किया। 

स्टेट गवर्नमेंट इन योजनाओं के तहत 10 लाख रुपये का लोन बिजनेस के लिए 50 परसेंट अनुदान पर मिलेगा। महिलाओं को इस लोन के लिए कोई ब्याज भी नहीं देना होगा, जबकि पुरुषों को केवल एक परसेंट ब्याज देना होगा। योजना की लांचिंग के मौके पर सीएम ने कहा कि बिहार में विकास एवं लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को ले हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। महिलाओं की भागीदारी सभी जगहों पर बढ़ी है। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। परिवार की आमदनी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि वे उद्योग विभाग को मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आरंभ किए जाने को ले बधाई देते हैं। वर्ष 2018 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना की शुरुआत की गई। वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सन् 2020 में अति पिछड़ा वर्ग के युवक एवं युवतियों में उद्यमिता के विकास एवं उनके द्वारा उद्योग स्थापित किए जाने को ले मुख्यमंत्री अति पिछड़ा उद्यमी योजना की शुरुआत की गई। वर्ष 2020 में नई सरकार के गठन के बाद नई योजना की रूप-रेखा तैयार की गई। इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया।

सभी वर्ग की महिलाओं व युवाओं को लाभ

सीएम ने  कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं एवं युवाओं में उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार को और बढ़ावा मिलेगा। हम लोगों का आरंभ से उद्देश्य रहा है कि महिलाएं सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनें।महिलाओं को उद्यमिता के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना को शुरू किया गया है। इसमें सभी वर्ग की महिलाएं उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आएंगी। इसी तरह सभी वर्ग के युवाओं में उद्यमिता को आकर्षित किए जाने को केंद्र में रख मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू की गयी है।

सीएम ने महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए  ने कहा कि सन् 2006 से पंचायती राज संस्थाओं तथा 2007 से नगर निकायों के निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा। प्राथमिक शिक्षक नियोजन में 50 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं को मिला। पुलिस में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान महिलाओं के लिए किया गया। राज्य की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा।नीतीशने कहा कि आज दस लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर एक करोड़ से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ा गया है। राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों, मेडिकल कालेजों के साथ भविष्य में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय में लड़कियों के लिए कम से कम एक तिहाई आरक्षण का प्रविधान किया गया है। उच्चतर शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इंटर पास करने पर अविवाहित लड़कियों को 25 हजार तथा स्नातक उत्तीर्ण करने पर अविवाहित व विवाहित लड़कियों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
पांच लाख रुपये अनुदान देगी सरकार

बिहार में औद्योगीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अब तक की सबसे खास योजना लांच की गयी है। इस योजना में बगैर किसी ब्याज के उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये तक लोन मिल सकेगा। इस योजना में लोन का आधा हिस्सा ही यानी केवल पांच लाख रुपए ही चुकाना होगा। दोनों योजनाओं के तहत उद्योग लगाने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये सरकार उपलब्ध करायेगी, जिसमें पांच लाख रुपये का अनुदान होगा। इसके अलावा पांच लाख रुपये के लोन पर महिलाओं को ब्याज नहीं लगेगा, जबकि युवा उद्यमियों को एक प्रतिशत का ब्याज देना होगा। सरकार के सात निश्चय-2 में इन योजनाओं का जिक्र था। इस योजना के तहत आवेदन के लिए (https://udyami.bihar.gov.in/" rel="nofollow) पर लिंक उपलब्ध है। डायरेक्ट आवेदन करने के लिए (https://udyamiuser.bihar.gov.in/" rel="nofollow) पर जाएं। आवेदन करने से पहले नियमों को सही तरीके से देख और समझ लें। इसके लिए उपयोगकर्ता पुस्तिका संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध है। आप चाहें तो डायरेक्ट उपयोगकर्ता पुस्तिका तक जाने के लिए यहां क्लिक करें।

कार्यक्रम में  उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी अपने विचार रखे। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार और विशेष कार्य अधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे। वहीं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल व उद्योग विभाग के अन्य आला अधिकारी जुड़े थे। सभी जिला उद्योग केंद्रों के महाप्रबंधक भी कार्यक्रम से जुड़े थे।