Bihar : गोपालगंज में चलती कार पर पलटा सीमेंट लदा ट्रक, महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर व ड्राइवर की मौत

बिहार के गोपालगंज जिले में गुरुवार की सुबह सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रक अनकंट्रोल होकर चलती कार पर पलट गया। इससे कार में सवार महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी व प्राइवेट ड्राइवर की मौत हो गयी। क्रेन की मदद से दोनों बॉडी बाहर निकाले गये।

Bihar : गोपालगंज में चलती कार पर पलटा सीमेंट लदा ट्रक, महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर व ड्राइवर की मौत
सीमेंट लदा ट्रक कार पर पलटा।

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में गुरुवार की सुबह सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रक अनकंट्रोल होकर चलती कार पर पलट गया। इससे कार में सवार महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी व प्राइवेट ड्राइवर की मौत हो गयी। क्रेन की मदद से दोनों बॉडी बाहर निकाले गये। यह घटना जिले के सिधवलिया पुलिस स्टेशन एरिया के सदौवां में सर्वोदय हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज के सामने एनएच-27 पर हुई है।

यह भी पढ़ें:BJP ने 23 स्टेट में एलान किये प्रभारी, बिहार में विनोद तावड़े व लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड की जिम्मेदारी

ऐसे हुआ हादसा

बताया जाता है कि सिधवलिया पुलिस स्टेशन की महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज सब इंसपेक्टर सतिभा कुमारी प्राइवेट कार से प्राइवेट ड्राइवर ब्रह्मपुरवा शेर निवासी मंजय कुमार के साथ कोर्ट संबंधित कार्य के लिए गोपालगंज शहर जा रही थी। इसी बीच सिधवलिया सदौवां में सर्वोदय हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के सामने एनएच-27 पर अनकंट्रोल सीमेंट लदा ट्रक उनकी कार पर पलट गया। इस हादसे में दोनों कार में दब गये।

वहीं, देर शाम तक पुलिस सब इंसपेक्टर व प्राइवेट ड्राइवर के लापता होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर शाम क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया तो दोनों के बॉडी बरामद हुए। मृतक सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा पुलिस स्टेशन एरिया के परना गांव की निवासी थीं।