बोकारो: झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन व ईडी की बैठक
झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और ईडी (कार्मिक व प्रशानिक) कार्यपालक निदेशक (खान), सेल की बीएसएल व झारखंड माइंस ग्रुप बोकारो प्रशासनिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें माइंस में पोस्टेड अफसरों के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई।
बोकारो। झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और ईडी (कार्मिक व प्रशानिक) कार्यपालक निदेशक (खान), सेल की बीएसएल व झारखंड माइंस ग्रुप बोकारो प्रशासनिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें माइंस में पोस्टेड अफसरों के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई।
यह भी पढ़ें:रांची: शिवालिक होटल में पिता-पुत्र की चाकू मारकर मर्डर
बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी तथा निराकरण के लिए सामूहिक सकारात्मक प्रयास करने की बात कही गयी। बैठक में अफसरों के कल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा की गई। प्लांट के स्थान पर कार्यपालकोंकी चरणबद्ध और विकल्प आधारित पदस्थापना, जो पहले से आठ वर्षों से अधिक समय से माइंस में काम कर चुके हैं। इस पर मैनेजमेंट ने कहा किएसोसिएशन के पदाधिकारी पॉलिसी बनाकर प्रोपोजल को सहमति के लिए भेजे।
मैनेजमेंट ने माइंस के हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों (स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग और सर्जन) की स्थायी पदस्थापना जुलाई के अंत तक करने का अश्वासन दिया। माइंस में रेफरल मामलों के लिए समर्पित एम्बुलेंस की सुविधा पर कहा गया कि एम्बुलेंस की सप्लाई हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन के बाद व्यवस्था बहाल हो जायेगी। विविध डायग्नोस्टिक और लैब टेस्ट (अल्ट्रासाउंड और एमआरआई आदि), जो खदान अस्पताल में नहीं किया जा सकता है, इस पर सहमति के साथ प्रपोजल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बढ़ाना है।
सेल के और पूर्ववर्ती आरएमडी के किसी भी गठबंधन अस्पतालों में आश्रितों और बच्चों के लिए शिक्षा या किसी अन्य आवश्यकताओं के कारण होम टाउन/अस्थायी निवास स्थान पर विस्तारित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो, पर प्रबंधन ने कहा कि सेल के किसी भी अस्पताल में आश्रितों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।सेल कर्मियो के बच्चों के लिए डीएवी स्कूल, बोलानी और सेंट मेरी स्कूल, बड़बिल के लिए स्कूल बस की सुविधा की माँग की गई। इसपर लोकल लेवल पर मैनेजमेंट से विचार कर प्रोपोजल भेजने के लिए कहा गया।
बैठक में माइंस में पदस्थापित कार्यपालकों के लिए ई-5 ग्रेड तक शत-प्रतिशत पदोन्नति सुनिश्चित करने के सवाल पर प्रबंधन ने ई-5 ग्रेड तक शत-प्रतिशत प्रोमोशन देने के प्रोपजल पर मैनेजमेंट ने अपनी सहमति जतायी।माइंस में पदस्थापित कार्यपालकों को ई-5 से ई-6, ई-6 से ई-7, ई-7 से ई-8 तक प्रेरित करने के लिए स्टील प्लांट से अधिक प्रतिशत दर पर खान कार्यपालकों की पदोन्नति सुनिश्चित करने की गुहार लगाई गई।मैनेजमेंट ने अश्वासन दिया कि अगले वर्ष में संयंत्र से ज्यादा प्रतिशत दर खदान में पदास्थापित अधिकारियों का रहेगा। नया क्वार्टर एवं नए टाउनशिप के प्रस्ताव पर प्रबंधन ने स्थानीय स्तर से प्रस्ताव आगे बढ़ाने के लिए सहमति व्यक्त की।प्रत्येक वर्ष खानों के सभी कार्यपालकों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण प्रस्ताव पर प्रबंधन ने कहा कि बीजीएच तथा आईजीएच में स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सुविधा दी जायेगी।
उक्त बैठक में मैनेजमेंट की ओर से से झारखंड माइंस ग्रुप, बीएएसएल के ईडीक (कार्मिक व प्रशासन) संजय कुमार, ईडी (खान) जयदीप दासगुप्ता, सीजीएम (कार्मिक व प्रशासन) हरि मोहन झा, महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) श्रीमंत नारायण पंडा, आदि थे।जीएम (सीसी) सुधीर शर्मा सहित अफसरों की ओर से झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार और उदय भान सिंह राठौर, उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार, उप सचिव डॉ मनोज कुमार, कार्यकारी सदस्य मोहन कुमार, राजेश कुमार, प्रकाश चंद्रा, सुब्रत कुमार बिस्वाल, शशिकांत शर्मा, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।