बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK का निधन, कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके (53) यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार की रात कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के बाद निधन हो गया। केके कोलकाता में जिस होटल में ठहरे थे, उसकी सीढ़ियों पर ही गिर पड़े थे। उन्हें सीएमआरआई हॉस्पिटलल ले जाता गया , जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK का निधन, कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
  •  हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत
  • कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके (53) यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार की रात कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के बाद निधन हो गया। केके कोलकाता में जिस होटल में ठहरे थे, उसकी सीढ़ियों पर ही गिर पड़े थे। उन्हें सीएमआरआई हॉस्पिटलल ले जाता गया , जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केके के निधन से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है। नरेंद्र मोदी ने भी केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि केके के निधन से दुखी हूं। उनके गानों ने हर उम्र के लोगों के साथ कनेक्ट किया। उन्हें उनके गानों के लिए हमेशा याद रखा जायेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।कई सेलेब्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने ट्वीट करके सिंगर को श्रद्धांजलि दी है।
बताया जाता है कि कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास कॉलेज के नजरुल मंच में शाम को केके का एक लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था। मंच पर जाने के दौरान से ही वह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। रेस्ट के दौरान वह बैक स्टेज पर चले गए थे। वह बार-बार कह रहे थे कि उन्हें काफी गर्मी लग रही है। कंसर्ट के दौरान उन्होंने स्पाटलाइट बंद करने को भी कहा। इसके बाद वह कोलकाता के फाइव स्टार होटल में चले गये, जहां सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान अचानक गिर गये। इसके बाद उन्हें कोलकाता के सीएमआरआइ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे। उनका सोमवार को भी एक कॉन्सर्ट हुआ था। विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था। लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद यह हादसा हुआ है।केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है। उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाये हैं। उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्म में भी गाने गाये 
केके अपनी मेलोडी आवाज के लिए जाने जाते थे। कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म 23 अगस्त 1968 को एक हिंदू मलयाली माता-पिता सी. एस. मेनन और कुनाथ कनकवल्ली के घर दिल्ली में हुआ था। दिल्ली में ही उनकी परिवरिश हुई थी। केके दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल के छात्र रह चुके हैं। केके बचपन में डाक्टर बनना चाहते थे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कालेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद केके ने एक होटल में नौकरी की। होटल की नौकरी केके ने आठ महीने बाद छोड़ दी। इसके बाद वे मुंबई चले गये। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 3500 जींगल्स गाये थे। केके ने 1991 में अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णासे शादी की थी। उनका एक बेटा नकुल कृष्ण कुन्नथ और एक बेटी तमारा कुन्नथ है।केके को 1994 में यूटीवी के एक विज्ञापन से ब्रेक मिला और फिर शुरू हो गया मशहूर गायक केके बनने का सफर। कंपोजर लेस्ले लुईस के साथ मिलकर उन्होंने पल एलबम बनाया और इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया। साथ ही केके के लिए बालीवुड के दरवाजे खुल गये।
फिल्म 'माचिस' के गाने से की शुरुआत
केके को फिल्म माचिस का गाना 'छोड़ आए हम' गाने का मौका मिला और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाये हैं। उन्होंने 1999 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन के लिए 'जोश आफ इंडिया' नाम का थीम सांग गाया था। इस गाने में इंडियन क्रिकेट टीम के कई बड़े सदस्य शामिल हुए थे। केके 2000 के दशक के सबसे सफल भारतीय गायकों में से एक थे। उन्होंने सात सौसे अधिक गाने रिकार्ड किये थे।
केके के मशहूर बालीवुड गाने
केके के लोकप्रिय गीतों में हम दिल दे चुके सनम (1999) का 'तड़प तड़प इस दिल से', तमिल गीत 'अपाडी पोडु', 'डोला रे डोला' देवदास (2002), 'क्या मुझे प्यार है' वो लम्हे... ( 2006), ओम शांति ओम (2007) से 'आंखों में तेरी', बचना ऐ हसीनों (2008) से 'खुदा जाने', आशिकी 2 (2013) से 'पिया आए ना', मर्डर 3 (2013) से 'मत आजमा रे', हैप्पी न्यू ईयर (2014) से 'इंडिया वाले' और बजरंगी भाईजान (2015) से 'तू जो मिला' आदि कई मशहूर गाने गाए थे।
मिले थे कई बड़े पुरस्कार 
केके को वैसे तो बालीवुड इंडस्ट्री में कई पुरस्कार मिले हैं। सबसे खास पुरस्कारों की बात करें तो केके को छह फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन और एक फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण में मिला था।