CBSE ने Jharkhand के 17 स्कूलों की मान्यता रद्द की, बायलॉज पूरा नहीं करने के कारण हुई कार्रवाई
CBSE ने झारखंड के 17 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इसमें सबसेअधिक बोकारो के नौ स्कूल की मान्यता रद्द हुई है। राजधानी रांची के भी दो स्कूल की मान्यका रद्द कर दी गयी है।
रांची। CBSE ने झारखंड के 17 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इसमें सबसेअधिक बोकारो के नौ स्कूल की मान्यता रद्द हुई है। राजधानी रांची के भी दो स्कूल की मान्यका रद्द कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें:Devghar श्रावणी मेला में भक्तों को 10 KM लाइन से मिलेगी मुक्ति, 160 करोड़ की लागत से बना रहा है 'क्यू कॉम्प्लेक्स'
जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है, उसकी जिलावार लिस्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गयी है। CBSE ने ने अभिभावकों को सूची देख कर इन स्कूलों में बच्चों का दाखिला दिलाने से बचें। सीबीएसई के बायलॉज पूरा नहीं करनेका कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लैब, लाइब्रेरी, कक्षा का आकार, पढ़ाई की गुणवत्ता, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज की व्यवस्था में कमी समेत अन्य कारण हैं।
जिन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द
सेंट्रल स्कूल (डकरा, रांची),
डीएवी इंटरनेशनल स्कूल (मेसरा, रांची),
सेंट्रल स्कूल (हजारीबाग),
स्प्रिंग वैली स्कूल (धनबाद),
नंद गोकुलम (धनबाद),
मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल, (धनबाद),
रामकृष्ण मिशन स्कूल (पूर्वी सिंहभूम),
मॉडर्नपब्लि क स्कूल (देवघर)
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 4-ए,
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 9-सी,
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 8-सी,
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 2-ए,
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 6-ए,
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 8-डी,
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 9-डी,
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 2-डी,
बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 3-डी