नई दिल्ली: मनमोहन की अगुआई में कांग्रेस ने बनाईं तीन कमेटी, गुलाम नबी, आनंद शर्मा और थरूर को भी मिली जगह
कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करके स्पष्ट नजरिया तय करने के लिए तीन अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है। एक्स पीएम डॉ. मनमोहन सिंह इन तीनों कमेटियों की अध्यक्षता करेंगे।
- एक्स पीएम डा. मनमोहन सिंह इन तीनों समितियों की अध्यक्षता करेंगे
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करके स्पष्ट नजरिया तय करने के लिए तीन अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है। एक्स पीएम डॉ. मनमोहन सिंह इन तीनों कमेटियों की अध्यक्षता करेंगे।तीनों कमेटी में पत्र विवाद से जुड़े तीन सीनीयर लीडरों गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और शशि थरूर को भी इन समितियों में शामिल किया गया है।
बिहार में हार को लेकर शुरू हुई विवाद को साधने की कोशिश
बताया जाता है कि बिहार में कांग्रेस की हार को लेकर शुरू हुए विवाद को अब परोक्ष रूप से इसे साधने की कोशिश शुरू हुई है। कांग्रेस एनडीए गवर्नमेंट के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था पर मुखर आलोचक रही है। पार्टी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों से निपटने के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाती रही है।
आर्थिक मामलों पर बनाई गई समिति में मनमोहन, चिदंबरम, खड़गे और दिग्विजय
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर सोनिया गांधी के इस फैसले की जानकारी दी है। वेणुगोपाल के अनुसार, तीनों समितियां इन विषयों से जुड़े मुद्दों और नीतियों पर चर्चा करके अपने निष्कर्षो को कांग्रेस अध्यक्ष से साझा करती रहेंगी। आर्थिक मामलों पर बनाई गई समिति में मनमोहन सिंह के साथ पी. चिदंबरम, मल्किार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह को रखा गया है। जबकि जयराम रमेश समिति के संयोजक बनाये गये हैं।
विदेश मामलों की समिति में मनमोहन, आनंद शर्मा, शशि थरूर और उलाका
विदेश मामलों की समिति में मनमोहन के अलावा आनंद शर्मा, शशि थरूर और सप्तगिरि शंका उलाका को शामिल किया गया है। सलमान खुर्शीद को इस समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी समिति में मनमोहन, गुलाम नबी, मोइली और वैथलिंगम
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी समिति में मनमोहन सिंह के साथ असंतुष्ट ग्रुप-23 नेताओं की अगुआई करने वाले राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद को जगह मिली है। पार्टी की दशा पर चिंता जाहिर करने वाले वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और पुडुचेरी के एक्स सीएम व एमपी वी. वैथलिंगम इसके सदस्य हैं। मेघालय से एमपी विसेंट एच. पाला को इसका संयोजक बनाया गया है।