Delhi: दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, पाकिस्तान जाने की फिराक में थे आरोपित
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में रहे दो आतंकी खालिद मुबारक खान और अब्दुल्ला को अरेस्ट किया है। दोनों आर्म्स ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने की साजिश रच रहे थे। इससे पहले उन्हें लाल किले के पास दबोच लिया गया। इनके पास से दो पिस्टल, दस कारतूस, चाकू और तार कटर बरामद किया गया है।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में रहे दो आतंकी खालिद मुबारक खान और अब्दुल्ला को अरेस्ट किया है। दोनों आर्म्स ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने की साजिश रच रहे थे। इससे पहले उन्हें लाल किले के पास दबोच लिया गया। इनके पास से दो पिस्टल, दस कारतूस, चाकू और तार कटर बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा, जाम, लाठीचार्ज, आत्मदाह का प्रयास
Delhi Police Special Cell arrested two radicalised youth Khalid Mubarak Khan and Abdullah who were in contact with a Pakistan-based handler. Two pistols, along with 10 cartridges, a knife and a wire cutter recovered from them: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 25, 2023
(Pics: Delhi Police Special Cell) pic.twitter.com/WOE2eGoQA6
दोनों कट्टरपंथी की गिरफ्तारी ने पाकिस्तान में आर्म्स ट्रेनिंग के लिए भारतीय युवाओं को लुभाने वाले पाक के आतंकवादी संगठनों की साजिश को उजागर कर दिया है।डीसीपी स्पेशल सेल राजीव रंजन सिंह के अनुसार खालिद मुबारक खान, ठाणे पश्चिम, महाराष्ट्र व अब्दुल्ला उर्फ अब्दुर रहमान, कालियाकुल्ला, तमिलनाडु का रहने वाला है। दोनों पाकिस्तान स्थित एक आका के लगातार संपर्क में थे। आका के निर्देश पर वे अवैध रूप से सीमा पार कर आर्म्स ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने की साजिश रच रहे थे। स्पेशल सेल इस इनपुट पर काम कर रही थी कि कुछ युवाओं को इंटरनेट मीडिया पर पाक स्थित हैंडलर्स द्वारा कट्टरपंथी बनाया जा रहा है। भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने से पहले पाकिस्तान में आर्म्स का ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस को 14 फरवरी को मिली थी सूचना
पुलिस को 14 फरवरी को सूचना मिली कि कुछ कट्टरपंथी एक आतंकी मॉड्यूल के प्रति निष्ठा रखते हुए अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए मुंबई के रास्ते दिल्ली आयेंगे। आगे अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर की मदद से आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाएंगे। उनके पास इलिगल आर्म्स हैं। वे लाल किले के पीछे रिंग रोड के पास पहुंचेंगे। उक्त सूचना पर एसीपी हृदय भूषण व ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनील राजैन, रविंदर जोशी, विनय पाल व अरविंद की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को लाल किला के पास से दबोच लिया। इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है।