Dhanabad News: कोढ़ा गैंग का क्रिमिनल अरेस्ट, कार में लगी आग, 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

पुलिस ने कोढ़ा गैंग के क्रिमिनल रोमित मंडल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ऑफिस के समीप एक कार में अचानक आग लग गई

Dhanabad News: कोढ़ा गैंग का क्रिमिनल अरेस्ट, कार में लगी आग, 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

धनबाद। पुलिस ने कोढ़ा गैंग के क्रिमिनल रोमित मंडल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ऑफिस के समीप एक कार में अचानक आग लग गई।32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में श्रमिक चौक, बैंक मोड़, पूजा टॉकीज, स्टेशन रोड इत्यादि स्थानों पर अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
बाइकर्स गैंग का क्रिमिनल अरेस्ट, पुलिस पूछताछ में गैंग मेंबरों के नाम बताये

पुलिस ने जिले में लगातार हो रही छिनतई मामले में बाइकर्स गैंग यानी कोढ़ा गैंग के एक क्रिमिनल रोमित मंडल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। सिटी एसपी आ रामकुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर डीएसपी सरिता मुर्मू समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।  एसपी ने बताया कि कटिहार कोढ़ा निवासी रोमित के पास से इरिटेटिंग स्प्रे व मोबाइल बरामद किया गया है। हह अपने शिकार को स्प्रे कर दिया करता है।इसके बाद शरीर पर खुजली जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती थी।च मौका देख अपराधी रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो जाता था।  पुलिसपूछताछ के दौरान रोमित ने अपने सहयोगियों का नाम व ठिकाना बताया है। बाइकर्स गैंग ने हाल के एक स्पातह में धनबाद, कतरास सिंदरी व सरायढेला पुलिस स्टेशन में बैंक से रकम निकाल घर लौटे रहे लोगों से छिनतई की है। 
कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

एसएसपी ऑफिस के सामने रोड किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
निरंजन झा ने बताया कि वह अपने परिवार के एक मेंबर के इलाज के लिए क्लीनिक जा रहे थे।एसएसपी ऑफिस के सामने कार खड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने गये। वापस आने के बाद कार स्टार्ट करने के लिए जैसे ही चाबी लगाई अचानक आग लग गई। इसके बाद सभी लोग आनन-फानन में कार से कूदकर भाग निकले।
वहां मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना फायर बिग्रड को दी।  मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह:अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध विशेष अभियान,20 चालकों का काटा चालान


32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में श्रमिक चौक, बैंक मोड़, पूजा टॉकीज, स्टेशन रोड इत्यादि स्थानों पर अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में जिला परिवहन की इकाई सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम शामिल थी।अभियान में दर्जनों ऑटो चालकों को नियमों की अनदेखी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई तथा यातायात नियमों के प्रति अनुशासित रहने का निवेदन किया गया। 

डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि ऑट चालक एवं अन्य कमर्शियल वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा (यातायात) नियमों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इससे यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने में मदद मिलती है। दूसरी और इन्हीं स्थानों पर बिना हेलमेट एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में बिना हेलमेट के 20 चालकों का चालान काटा गया। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सात लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई।