धनबाद: कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर मुकेश राउत बने नये इंचार्ज
एसएसपी संजीव कुमार ने कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा को सस्पेंड कर दिया है। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन से सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को कालूबथान ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। राउत ने गुरुवार को ओपी प्रभारी का चार्ज ले लिया है।
- जय मां काली फियूल्स में रेड कर भयादोहन का आरोप
- वैध कोयले को अवैध बता कर दी झूठी एफआइआर
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा को सस्पेंड कर दिया है। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन से सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को कालूबथान ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। राउत ने गुरुवार को ओपी प्रभारी का चार्ज ले लिया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड:रांची में उपद्रव व हिंसा की NIA जांच की मांग, हाई कोर्ट में दाखिल की गयी जनहित याचिका
बताया जाता है कि निरसा एसडीपीओ पीतांबर खरवार के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को कालुबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने सीआईएसफ़ के साथ बांदरचूहा के सोनादीह स्थित जय मां काली फीयूल्स में रेड किया था। फैक्ट्री में पोड़ा लोड एक ट्रक के साथ कैंपस में रखे 250 टन कोयला जप्त किया था। प्रोपराइटर रामशंकर सिंह ने कोयले का पेपर पुलिस को दिया था। जांच में कागजात सही पाये जाने के बावजूद कालुबथान ओपी प्रभारी ने मात्र 10 टन कोयला अधिक दिखाकर FIR दर्ज किया था।
रामशंकर सिंह ने आरोप लगाया था कि पुलिस गलत तरीके से कोयले का बिजनस करने के दबाव बनाने के लिये रेड की है।उनका कोयला वैद्य है। तीन महीने में लगभग चार सौ टन डीओ कोयले की खरीद की है जिसमे 237 टन कोयला स्टॉक में है।पुलिस द्वारा कराई गई नापी में 237 टन कोयला आया है तो फिर इलिगल कैसे हो गया। उन्होंने सीनीयर पुलिस अफसरों को कंपलेन किया था। मामले की जांच में ओपी प्रभारी पर आरोप सही पाया गया। इसके बाद प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया।