धनबाद: जिले में 29 अप्रैल को 129 कोरोना संक्रमित मिले,11 की मौत, 138 स्वस्थ हुए
कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 29 अप्रैल को 129 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाज के दौरान 11 लोगों की मौतो हो गयी है। कोरोना को हराकर 138 लोग स्वस्थ हुए हैं।
- 15 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
- एक्स-रे चेस्ट एवं सीटी चेस्ट के लिए सरायढेला के आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर व रीलिफ डायग्नोस्टिक सेंटर अधिसूचित
- चार डॉक्टर्स को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश
- मेडी प्राइम सर्विसेज कोआज रात 12:00 बजे तक सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन इंस्टॉल करने का आदेश
- पीजी ब्लॉक एसएनएमएमसीएच के वार्ड बॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज,*₹500 लेकर कराया ऑक्सीजन उपलब्ध
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 29 अप्रैल को 129 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाज के दौरान 11 लोगों की मौतो हो गयी है। कोरोना को हराकर 138 लोग स्वस्थ हुए हैं।
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,665 हो गयी है। इनमें से 9765 ठीक हो चुके हैं। अब तक 215 की मौत हो चुकी है। जिले में 1685 एक्टिव केस हैं।
1005 रेल पैसेंजर्स की जांच में 12 मिले पॉजिटिव,195 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1005 यात्रियों की जांच के क्रम में 12 यात्री पॉजिटिव मिले।बस अड्डे पर 195 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।
कोरोना को हराकर 138 डिस्चार्ज
आज कोरोनावायरस को हराकर 138 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 115 तथा होम आइसोलेशन में 23 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
15 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने गली नंबर 6 जयप्रकाश नगर में 2, मीरा टावर शंकर कॉलोनी बेकारबांध, सरायकला के मुरली नगर रोड नियर श्रम न्यायालय, धैया के न्यू कार्मिक नगर महेश्वर धाम अपार्टमेंट, अम्रपाली अपार्टमेंट झारूडीह नियर कार्मल स्कूल, कोला कुसमा के कोडाडीह रोड नियर आटा चक्की हनुमान नगर, सरायढेला टीवी सेंटर के पास कोयला नगर, डीजीएमएस गोल्फ कॉलोनी कैंपस, मनोरम नगर नियर अरोमा स्कूल के सामने, गणेशालय अपार्टमेंट नियर कार्मेल स्कूल, आरएसपी कंपेयरिंग पॉइंट भवन नियर हनुमान मंदिर नुतनडीह, मधुबला निवास नियर काली मंदिर पंपू तालाब हीरापुर, आस्था खुशी अपार्टमेंट नियर लोहार तालाब मोती नगर, न्यू कॉलोनी रोड सरायढेला नियर शिव मंदिर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
एक्स-रे चेस्ट एवं सीटी चेस्ट के लिए सरायढेला के आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर व रीलिफ डायग्नोस्टिक सेंटर अधिसूचित
एक्स-रे चेस्ट एवं सीटी चेस्ट के लिए सरायढेला के आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर तथा रीलिफ डायग्नोस्टिक सेंटर को डेडीकेटेड डायग्नोस्टिक सेंटर के रूप में अधिसूचित किया गया है।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों एवं सस्पेक्टेड मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही। उनके उचित स्वास्थ्य उपचार एवं बेहतर इलाज के लिए एक्स-रे चेस्ट एवं सिटी चेस्ट की आवश्यकता के लिए सरायढेला के आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर तथा रीलिफ डायग्नोस्टिक सेंटर को डेडीकेटेड डायग्नोस्टिक सेंटर के रूप में, सेंटर के प्रबंधकों की सहमति से, अधिसूचित किया है।
डीसी ने कहा कि दोनों संस्थानों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।जिसमें लगातार सेंटर का सैनिटाइजेशन एवं फ्यूमिगेशन, लैब में कार्य करने वाले सभी कर्मियों का प्रत्येक 15 दिनों में कोरोना जांच, जांच करते समय सभी कर्मियों को पीपीई किट पहनना एवं आवश्यक सावधानियां रखनी होगी। साथ ही संक्रमित मरीजों की सूचना मरीजों से साझा करने से पूर्व आईडीएसपी सेल के नोडल पदाधिकारी एवं कोविड-19 रूम से साझा करना सुनिश्चित करना होगा। संस्थान के अंतर्गत भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत वेस्ट डिस्पोजल सहित अन्य दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।
चार डॉक्टर्स को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने डॉ एमपी साहा, डॉ संदीप कुमार केडिया, डॉ प्राची सिंह तथा डॉ सुनीत को 24 घंटे के अंदर परिसदन स्थित कोविड कंट्रोल वार रूम में योगदान देने का निर्देश दिया है।डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए जिले में उपलब्ध चिकित्सकों की सेवा प्राप्त करने के लिए चारों चिकित्सकों को पत्र द्वारा परिसदन स्थित कोविड कंट्रोल वार रूम में योगदान देने के लिए निर्देश दिया था। परंतु उन्होंने उसका अनुपालन अब तक नहीं किया है। कोरोना महामारी की विकट घड़ी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने चारों चिकित्सकों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को गंभीरता से लिया है।इसलिए आज अंतिम रूप से चारों चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वे अपना योगदान 24 घंटे के अंदर दें। अन्यथा उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को बाध्य होना पड़ेगा।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर: चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।मेडिकल बोर्ड के गठन के संबंध में डीसी ने बताया कि कोरोना महामारी के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन तथा समय पर मरीजों के उपचार के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी की प्रतिनियुक्ति विभिन्न डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पतालों में की जा रही है। परंतु विगत दिनों यह उजागर हुआ है कि बहुत सारे चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी एवं अन्य पदाधिकारी स्वास्थ्य संबंधी कारणों का उल्लेख करते हुए योगदान देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं।
इसलिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। जो प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। बोर्ड के द्वारा प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन करते हुए स्पष्ट अनुशंसा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को की जायेगी।मेडिकल बोर्ड में सिविल सर्जन सह-अध्यक्ष, एसएनएमएमसीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग, सर्जरी विभाग, औषधि विभाग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के विभागाध्यक्ष तथा एशियन जालान हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर कुणाल किशोर सदस्य होंगे।
मेडी प्राइम सर्विसेज कोआज रात 12:00 बजे तक सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन इंस्टॉल करने का आदेश
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बोकारो की मेडी प्राइम सर्विसेस को आज रात 12:00 बजे तक सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन को इंस्टॉल करने का आदेश दिया है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि उपरोक्त कंपनी को सदर अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में ऑक्सीजन पाइप लाइन आपूर्ति एवं इंस्टॉल करने का कार्यादेश 12 अप्रैल को दिया था। आदेश के आलोक में कंपनी को सामग्री की उपलब्धता 19 अप्रैल 2021 तक करनी थी। परंतु अब तक कंपनी ने ऑक्सीजन पाइपलाइन को पूरी तरह से इंस्टॉल और क्रियान्वित नहीं किया है। इसको जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने गंभीरता से लिया है। इसलिए आज रात्रि 12:00 बजे तक कार्य को पूरा करने का आदेश उपरोक्त कंपनी को दिया है।
पीजी ब्लॉक एसएनएमएमसीएच के वार्ड बॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज,*₹500 लेकर कराया ऑक्सीजन उपलब्ध
पीजी ब्लॉक एसएनएमएमसीएच के वार्ड बॉय पंकज कुमार के विरुद्ध सरायढेला थाना में दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पीजी ब्लॉक एसएनएमएमसीएच के प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम ने बताया कि वार्ड बॉय पंकज कुमार द्वारा आज दोपहर 2:00 बजे भेलाटांड़, हिंदुस्तान प्रेस गली के रहने वाले मरीज नीरज कुमार सिंह से ₹500 लेकर उनको ऑक्सीजन उपलब्ध कराया।अपर समाहर्ता ने कहा वार्ड बॉय का यह कृत्य आपदा प्रबंधन अधिनियम के विरुद्ध है। आपदा की इस विकट घड़ी में कोई भी चिकित्सा कर्मी या वार्डबॉय किसी भी मरीज से सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर राशि की मांग कदापि नहीं कर सकता।उन्होंने कहा वार्ड बॉय के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी संख्या 78 / 2021, दिनांक 29.04.2021 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 के तहत दर्ज की गई है।