धनबाद:19 नया कंटेनमेंट जोन बना, कर्फ्यू लागू, 71 लोगों ने कोरोना को हराया

जिले में रविवार को 19 नये कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया है। चार हॉस्पीटल से रविवार को 71 कोरोना पेसेंट स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं।

धनबाद:19 नया कंटेनमेंट जोन बना, कर्फ्यू लागू, 71 लोगों ने कोरोना को हराया

धनबाद। जिले में रविवार को 19 नये कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया है। चार हॉस्पीटल से रविवार को 71 कोरोना पेसेंट स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं।

धनबाद, झरिया, बलियापुर, बाघमारा, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पॉजिटिव मरीज के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित कि.ा गया है।  कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

धनबाद में रतनजी रोड नियर मारवाड़ी युवा मंच पुराना बाजार, विशुनपुर नियर जिला स्कूल बाबूडीह, राधिका निवास नियर गुड मॉर्निंग स्कूल बापूनगर, शास्त्री नगर नियर पेट्रोल पंप, झरिया में रोड़ाबांध बस्ती, जियलगोड़ा नंबर 7 रजवार बस्ती, बूढ़ी बांध बरारी, भौंरा 7 नंबर, भागा नियर पोस्ट ऑफिस, एनबीसीसी कॉलोनी गेस्ट हाउस नियर पंचदेव मंदिर, डिगवाडीह 10 नंबर बालू लाइन, बाघमारा प्रखंड में छाता बाद (कैलूडीह), कंचनपुर 278 आदर्श नगरी तथा मालकेरा 289 में दो-दो कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. पुटकी अंचल में सियालगुदरी तथा बड़ा पुटकी तथा बलियापुर प्रखंड में नियर बिरसा मुंडा स्कूल रांगामाटी में कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया है।

 71 कोरोना पेसेंट ठीक हुए, हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किये गये

रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली, सदर अस्पताल, बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली तथा एसएसएलएनटी हॉस्पीटल 17 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए है। सभी को रविवार को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया गया है। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से 42, सदर अस्पताल से 20, बीसीसीएल अस्पताल भूली से आठ तथा एसएसएलएनटी हॉस्पीटल से एक पेसेंट को डिस्चार्ज किया गया है। सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। डीसीने लोगों से इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें. शारीरिक दूरी का पालन करें। नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें। डीसी ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर, घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की है।

आठ स्थानों पर आज आरएटी किट से होगी जांच

जिले में सोमवार को आठ स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत तीन हजार लोगों की जांच की जायेगी। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन उमा शंकर सिंह ने जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए यह अभियान चलाने को कहा है।वार्ड 29 एवं 30 के लिए पथराकुल्ही सामुदायिक भवन, जोड़ा तालाब के पास, मनईटांड़, वार्ड 22, 23 एवं 24 के लिए आश्रय गृह, स्टील गेट सरायढेला, वार्ड 32 एवं 33 के लिए सामुदायिक भवन, नई दिल्ली रोड धनसार, वार्ड 15, 16 एवं 17 के लिए एमपीआइ हॉल, बुधनी हटिया भूली में जांच की जाएगी. वहीं वार्ड 43 ऊपर कुल्ही, वार्ड 45 चौथाई कुल्ही, वार्ड 43 शमशेर नगर एवं शाहनगर के लिए मिनी आइटीआइ झरिया, वार्ड 39 के भौंरा, गांधीनगर, परसियाबाद तथा वार्ड 50 के 36 नंबर कॉलोनी की जांच जीएम ओल्ड बांग्ला भौंरा में तथा वार्ड 52 के न्यू मोती नगर, वार्ड 49 के टीना धौड़ा, वार्ड 52 के आजाद नगर तथा सुदामडीह के लिए सीएचसी चासनाला में आरएटी जांच की जायेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग टीम बनाई गई है।

SDM की निगरानी में होगा कोरोना संक्रमित मृतकों के बॉडी का अंतिम संस्कार

डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार एसडीएम राज महेश्वरम की निगरानी में करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अंतिम संस्कार को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया है.डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मृतकों के शव का अंतिम संस्कार बलियापुर में चिह्नित क्रीमेशन ग्राउंड में ही किया जायेगा। एसडीएम संबंधित ब्लॉक के इंसिडेंट कमांडर और पुलिस अफसर के साथ कोआर्डिनेशन स्थापित कर निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ बॉडी का अंतिम संस्कार किया जायेगा। क्रीमेशन ग्राउंड की बाउंड्री के अंदर केवल मृत शरीर, आवश्यक पदाधिकारी और कर्मचारियों के अलावा किसी का भी प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा।इस निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। डीसी ने कहा कि क्रीमेशन ग्राउंड के बाहर सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क का अनुपालन के साथ बहुत सीमित संख्या में मृतक के परिजनों को अंतिम रीति रिवाज करने की अनुमति दी जायेगी।