धनबाद: सेल के टासरा प्रोजेक्ट से 42 टन कोयला और एक ट्रक जब्त,इलिगल माइनिंग व कोल तस्करी का खुलासा

सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार की रात सेल के टासरा प्रोजेक्ट में रेड कर 42 टन कोयला और एक एलपी ट्रक पकड़ा है। मौके से तीन मजदूरों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस की एक्शन से कोयला तस्कर हरकत में हैं। 

धनबाद: सेल के टासरा प्रोजेक्ट से 42 टन कोयला और एक ट्रक जब्त,इलिगल माइनिंग व कोल तस्करी का खुलासा
  • गोशाला ओपी प्रभारी को सिटी एसपी ने लगायी फटकार

धनबाद। सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार की रात सेल के टासरा प्रोजेक्ट में रेड कर 42 टन कोयला और एक एलपी ट्रक पकड़ा है। मौके से तीन मजदूरों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस की एक्शन से कोयला तस्कर हरकत में हैं। 

प्रेमी से शादी करने के लिए अकेले ही इंडिया पहुंची जर्मन लड़की, नवादा में हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे शादी

सिटी एसपी के नेतृत्व में सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, सिंदरी तथा गौशाला ओपी पुलिस ने देर रात टासरा प्रोजेक्ट में रेड किया।  में सेल के टासरा प्रोजेक्ट से सटे जंगलों के बीच में छिपाकर रखे गए 42 टन कोयला और दस चक्का वाला एक एलपी ट्रक को जब्त किया गया। ट्रक का ड्रावर और खलासी के साथ कोल तस्कर भी भागने में सफल रहे। पुलिस ने वहां काम कर रहे तीन कोयला मजदूरों को भी गिरफ्तार किया गया है। गौशाला ओपी की पुलिस रात में ही जब्त कोयले को ओपी में लेकर आई। 

टासरा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की सूचना पर रेड

पुलिस ने ट्रक के मालिक और गौशाला के ही राजू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिछले दिनों गौशाला ओपी पुलिस पर सेल टासरा में कोयला चोरों द्वारा पथराव किया गया था। सेल टासरा मैनेजमेंट ने भी समय समय पर पुलिस प्रशासन को प्रोजेक्ट से हो रही कोयले की चोरी के संबंध में लगातार सूचना दे रही थी। लोकल पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। अंतत: सिटी एसपी को खुद रेड करना पड़ा। रेड में भारी मात्रा में चोरी का कोयला और ट्रक के पकड़े जाने के बाद सीटी एसपी आर रामकुमार ने गौशाला ओपी प्रभारी विकास महतो का क्लास लिया। एरिया में कोयले की चोरी के लिए ओपी प्रभारी को डांट-फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। 
बताया जाता है कि झरिया का सुनील व गैंग कर टासरा प्रोजेक्ट से कोल तस्करी कर रहा है। उसे एक दबंग घराना का समर्थन मिला हुआ है। प्रतिदिन रात को छह-सात ट्रक कोयला इलिगल माइनिंग कर जीटी रोड के भट्ठों में भेजा रहा है। आरपो है कि लोकल पुलिस को टन के हिसाब में पैसे मिलते हैं।