धनबाद: गोविंदपुर में ATM से निकासी करने पहुंची नेटवर्क इंजीनियर को झांसा देकर अकाउंट से 85 हजार उड़ाये

साइबर क्रिमिनलों ने शनिवार को गोविंदपुर में गुरुग्राम के नेटवर्क इंजीनियर मिस साहिबा के बैंक अकाउंट से 85 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले में साहिबा ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। 

धनबाद: गोविंदपुर में ATM से निकासी करने पहुंची नेटवर्क इंजीनियर को झांसा देकर अकाउंट से 85 हजार उड़ाये

धनबाद। साइबर क्रिमिनलों ने शनिवार को गोविंदपुर में गुरुग्राम में कार्यरत नेटवर्क इंजीनियर मिस साहिबा के बैंक अकाउंट से 85 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले में साहिबा ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। 
साहिबा एटीएम से पैसे निकालने के दौरान वहां खड़े युवकों से मदद ली। मदद के बहाने युवकों ने साइबर क्राइम को अंजाम दिया। गोविंदपुर के आमलाटांड निवासी मोहम्मद शमीम की पुत्री साहिबा  आइबीएम कंपनी गुरुग्राम में नेटवर्क इंजीनियर है। वह शनिवार दोपहर ICICI Bank के एटीएम से रुपये निकासी के लिए आई थी। उसका मोबाइल घर में छूट गया था। साथ में उसके पिताजी का एटीएम भी था। एटीएम में तीन-चार युवक खड़े थे। वह जब रुपये निकालने के लिए एटीएम में कार्ड डाली तो इनवैलिड बता दिया। रुपया नहीं निकलने पर वहां खड़े युवकों से कहा कि मेरा पैसा नहीं निकल रहा है। पहले आप लोग अपना पैसा निकाल कर देखें।

झांसा देकर रकम निकाले

युवती द्वारा एटीएम से बाहर निकलने के दौरान एक युवक ने उन्हें पुनः कार्ड डालने को कहा। कार्ड डालने के बाद पिन कोड डालने को कहा। उन लोगों के सामने उसने पिन डाला दिया। इस बार भी पैसे नहीं निकले। इस बीच वह बाहर निकली और युवक से कहा कि मैं अपना मोबाइल घर पर ही भूल आई हूं। उसने अपने घर फोन करने के लिए युवक से मोबाइल मांगा। युवक ने बैलेंस नहीं होने की बात कर अपना मोबाइल नहीं दिया। इसके बाद वह घर पहुंची तो अपने मोबाइल में 85,000 की निकासी का मैसेज देखी। वह गोविंदपुर पुलिस स्टेशन पहुंच मामले की जानकारी दी। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।