धनबाद: कतरास में जर्जर दो मंजिला भवन गिरा, महिला की मौत, पति-पुत्र जख्मी

कतरास के भगत मुहल्ला में एक जर्जर दो मंजिला बिल्डिंग गुरुवार रात गिर गया। मकान मालिक प्रदीप गुप्ता (56), उनकी पत्नी बॉबी देवी (50) तथा पुत्र आयुष सेठ उर्फ सुधांशु (15) मलबा में दब गये। महिला की दबकर मौत हो गयी है। जख्मी पिता व पुत्र को निकालकर हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 

धनबाद: कतरास में जर्जर दो मंजिला भवन गिरा, महिला की मौत, पति-पुत्र जख्मी
  • बाहर होने से बाल-बाल बचीं दो बेटियां

धनबाद। कतरास के भगत मुहल्ला में एक जर्जर दो मंजिला बिल्डिंग गुरुवार रात गिर गया। मकान मालिक प्रदीप गुप्ता (56), उनकी पत्नी बॉबी देवी (50) तथा पुत्र आयुष सेठ उर्फ सुधांशु (15) मलबा में दब गये। महिला की दबकर मौत हो गयी है। जख्मी पिता व पुत्र को निकालकर हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 

बिल्डिंग गिरने की सूचना के बााद कतरास पुलिस के साथ बिजली कर्मी, नगर निगम कर्मी तथा बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरु की। मलबा हटाने के दौरान प्रदीप व सुधांशु की आवाज सुनायी दी। डीएमसी के सफाई कर्मियों ने मलबे से प्रदीप को बाहर निकाला। उसे निचितपुर हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। बीसीसीएल माइंस रेस्क्यू धनसार की टीम द्वारा आयुष को मलबे से बाहर निकाला गया। बॉबी देवी भी निकाल ली गयीं लेकिन हॉस्पीटल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

100 साल पुरानी थी बिल्डिंग

प्रदीप गुप्ता का यह दो मंजिला बिल्डिंग लगभग 100 वर्ष से अधिक पुरानी थी। यह पूरी तरह जर्जर हो चुका था। पीपल का एक बड़ा-सा पेड़ घर से जुड़ा है। प्रदीप, उनकी पत्नी व पुत्र निचले तल्ले पर थे।दो पुत्रियां प्रेरणा (22) तथा मिताली (18) बाहर थीं। बिल्डिंग ढहते ही तीनों मलबे में दब गये। सूचना पाकर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, सीओ कमल किशोर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। 

बाघमारा MLA ढ़ुल्लू खुद घायलों को लेकर पहुंचे हॉस्पीटल

बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने मौके पर पहुंच प्रशासनिक पदाधिकारीयों से बात की। धनबाद से रेस्क्यू टीम, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया। बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो ने स्वयं स्ट्रेचर के सहारे घायलों को एम्बुलेंस में चढ़ाया व घायलों को नजदीकी हॉस्पीटल में एडमिट कराया। एमएलए घटना काफी दुःखद बताते हुए पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

कतरास भगता मोहल्ला मकान हादसा,मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम ने सफलतापूर्वक निकाला बाहर
कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ला में एक मकान अचानक गिर पड़ा। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन की पूरी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बीसीसीएल प्रबंधन, स्थानीय लोगों तथा विशेषज्ञों की सहायता से युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। देर रात मलबे में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।हादसे की सूचना मिलने के बाद डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा कतरास थाना को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने तथा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के साथ समन्वय स्थापित कर बचाव कार्य करने का निर्देश दिया।साथ ही बीसीसीएल एरिया 4 के महाप्रबंधक को दूरभाष पर त्वरित घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया।
रेस्क्यू टीम ने देर रात मलबे में फंसे प्रदीप गुप्ता, रंजीता गुप्ता और सुधांशु को सकुशल बाहर निकाल लिया। तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर बेहतरीन इलाज कराने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। साथ ही रेस्क्यू टीम में लगे सभी लोगों की सराहना की।रेस्क्यू टीम का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार मकान के मलबे में कुल तीन व्यक्ति फंसे थे। जिन्हें सफलतापूर्वक जीवित रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, नगर निगम के विशेषज्ञ कर्मी सहित राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े हुए विशेषज्ञों की पूरी टीम पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद रही।