धनबाद:कोविड-19 हॉस्पीटल में शराब की बोतल के साथ दिखा संक्रमित एक्युज्ड, फोटो वायरल, सीएम ने दिये कार्रवाई के आदेश
कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में कोरोना संक्रमित एक एक्युज्ड द्वारा शराब पीते फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। यह फोटो हॉस्पीटल व पुलिस प्रशासन की सक्रियता की पोल खोल रही है। ट्वीट कर मामले की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को दी गयी है। सीएम ने मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है।
- कतरास के संटू गुप्ता जाम छलकाता फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के कोविड हॉस्पीटल व डेडिकेटेड कोविड सेंटर में अव्यवस्था को लेकर विवाद व हंगामा की बात सामने आती रहती है। आरोप लगता है कोरोना संक्रमित पेसेंट न समय पर भोजन मिल रहा है और न ही दवा-पानी। कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में कोरोना संक्रमित एक एक्युज्ड द्वारा शराब पीते फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। यह फोटो हॉस्पीटल व पुलिस प्रशासन की सक्रियता की पोल खोल रही है। ट्वीट कर मामले की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को दी गयी है। सीएम ने मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है।
कतरास में राजन गुप्ता पर हमले का आरोपि संटू गुप्ता को पुलिस अरेस्ट की खी। संटू को जेल भेजे जाने से पहले पुलिस ने जांच करवाई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। उसे कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया था। कोविड हॉस्पीटल में जाम छलकाते संटू नजर आ रहा है। उसके हाथ में हथकड़ी भी लगी हुई है। इस फोटो ने एक बार फिर कोविड-19 हॉस्पीटल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
सीएम तक मामले पहुंचने के बाद जिला प्रशासन रेस हो गया है। मामले की जांच शुरु कर दी गयी है। मामले में जिम्मेवार लोगों पर गाज भी गिर सकती है।