धनबाद: बरवाअड्डा में एयरटेल पेमेंट बैंक स्टाफ को गोली मारी, आठ लाख रुपये लूटे
बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया में हीरक रोड कुर्मीडीह के समीप सोमवार को बाइक सवार तीन क्रिमिनलों एयरटेल पेमेंट बैंक के स्टाफ झरि महतो (22 वर्ष) को गोली मारकर आठ लाख दो हजार 430 रुपये लूट लिये. टुंडी पूरणाडीह गांव निवासी झरी अपने दोस्त दिनेश रजक के साथ बाइक से बैं ऑफ इंडिया बरवाअड्डा ब्रांच में कैश जमा करने जा रहा था।
- बाइक सवार तीन क्रिमिनलों ने हीरक रोड पर कुर्मीडीह के समीप दिया घटना को अंजाम
- फ्लिपकार्ट माॅडम सेंटर से पैसा कलेक्ट कर जा रहे थे बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने
धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया में हीरक रोड कुर्मीडीह के समीप सोमवार को बाइक सवार तीन क्रिमिनलों एयरटेल पेमेंट बैंक के स्टाफ झरि महतो (22 वर्ष) को गोली मारकर आठ लाख दो हजार 430 रुपये लूट लिये. टुंडी पूरणाडीह गांव निवासी झरी अपने दोस्त दिनेश रजक के साथ बाइक से बैं ऑफ इंडिया बरवाअड्रुा ब्रांच में कैश जमा करने जा रहा था। बाइक ओझाडीह निवासी दिनेश चला रहा था।गोली लगने से जख्मी झरी को अशर्फी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
पटना: नरेन्द्र मोदी की रैली में सीरियल बम ब्लास्ट मामले में चार को फांसी, दो को उम्रकैद
बाइकर्स क्रिमिनल ओवरटेक कर छीनने लगे पैसों से भरा बैग
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडे, इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, थानेदार सुमन कुमार मौके पर पहुंच छानबीन की। झरि हीरक रोड में बिरसा मुंडा पार्क के समीप स्थित फ्लिपकार्ट के माॅडम सेंटर से रुपये लेकर बरवाअड्डा बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहा था। बाइक पर सवार तीन नकाबपोश क्रिमिनल ओवरटेक कर झरी की बाइक रोकने को कहा। आर्म्स के बल पर रुपये वाला बैग छीनने लगा।छीना-झपटी में झरि और दिनेश बाइक से नीचे गिर गये। बावजूद झरि ने बैग नहीं छोड़ा। क्रिमिनलों ने पिस्टल की बट से झरि के सर पर कई वार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद भी झरि ने बैग नहीं छोड़ा.
झरी भागने का प्रयास किया तो क्रिमिनमल ने कमर में मारी गोली
झरि रुपयों से भरा बैग पकड़कर भागने का प्रयास किया। गुस्साये क्रिमिनलों झरि की कमर में सटाकर गोली मार दी। उसकी बांह में भी दो गोली मारी। इसके बाद पैसों वाला बैग लेकर बिरसा मुंडा पार्क की ओर भाग गये। झरी को तीन गोली लगी है। झरि ने फोन कर अपने एक दोस्त को बुलाया जो उसे असर्फी हॉस्पीटल पहुंचाया। हरि केकमर में लगी गोली पेट को चीरते हुए बाहर निकल गयी। इससे झरि की किडनी हल्का डैमेज हो गयी है। उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही।
फ्लिपकार्ट माॅडम सेंटर के मैनेजर का कहना है कि एयरटेल पेमेंट बैंक से फ्लिपकार्ट का टाइअप है। कंपनी पर डे एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से रुपये बैंक में जमा करती है। बैंक का स्टाफ झरि महतो सेंटर से आठ लाख दो हजार 430 रुपये कलेक्ट कर जमा करने जा रहा था। पुलिस ने बरवाअड्डा निरंकारी चौक बरवाअड्डा से हीरक रोड बिनोद बिहारी चौक नावाडीह तक विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।