धनबाद : मघुबन में इलिगल कोल के धंधे में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बमबाजी व फायरिंग, अगलगी
मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के नारायणधौड़ा के समीप में इलिगल कोल कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। फायरिंग व बमबाजी के साथ तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई। आरोप है कि कतरास का कोई बंटी और नदीम, डब्लू तथा गुड्डू ने अपने गुर्गों के साथ जमकर उत्पात मचाया। पर्दे के पीछे एक घाघ कोयला तस्कर रोल बताया रहा है।
धनबाद। मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के नारायणधौड़ा के समीप में इलिगल कोल कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। फायरिंग व बमबाजी के साथ तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई। आरोप है कि कतरास का कोई बंटी और नदीम, डब्लू तथा गुड्डू ने अपने गुर्गों के साथ जमकर उत्पात मचाया। पर्दे के पीछे एक घाघ कोयला तस्कर रोल बताया रहा है।
यह भी पढ़ें: CIMFR के साइंटिस्ट ने डेवलप की टेकनिक, इससे ओपन कास्ट माइंस में भारी वाहनों की नहीं होगी टक्कर !
बताया जाता है कि लोग इलिगल कोल कारोबार व कोयला चोर और कोयला चोरी का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों के विरोध से आक्रोशित कोयला चोर और आर्म्स से लैस उनके गुर्गों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया।गोलियों की तड़तड़ाहट, बम के धमाके से क्षेत्र गूंज उठा। जमकर पत्थरबाजी भी हुई। उत्पातियों ने एक होटल को आग के हवाले कर दिया।
उत्पातियो ने राहगीरों के साथ भी मारपीट की। हिंसक झड़प में घायलों का अलग अलग नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आते देख हमलावर कोयला चोर और उनके गुर्गे मौके से फरार हो गये।
नारायणधौड़ा में अवैध कोयले की वर्चस्व को ले फायरिंग और बम के धमाके व पथराव से दहशत का माहौल हो गया।पूर्व मुखिया पिंकी कुमारी के रिश्तेदार के होटल को आग के हवाले किया गया। मौके पर कतरास बरोरा, महुदा , कतरास और मधुबन पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम पहुंची है। घटना के विरोध में ग्रीमीणों ने एनएच 32 को जाम कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।