धनबाद: कतरास में जलेश्वर महतो के करीबी कोल बिजनसमैन के घर पर बम विस्फोट
क्रिमिनलों कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के तेलियाबाध दाड़ीकुआं मोहल्ला निवासी कोल बिजनसमैन हराधन मोदक के घर मंगलवार की देर रात पर बम का धमाका किया। पिस्तौल भी चमकाकर दहशत फैलाई। घटना की सूचना पाकर डीएसपी निशा मुर्मू, कतरास पुलिस स्टेशन के ओसी रास बिहारी लाल मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस ने मौके से बम का अवशेष बरामद किया है।
धनबाद। क्रिमिनलों कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के तेलियाबाध दाड़ीकुआं मोहल्ला निवासी कोल बिजनसमैन हराधन मोदक के घर मंगलवार की देर रात पर बम का धमाका किया। पिस्तौल भी चमकाकर दहशत फैलाई। घटना की सूचना पाकर डीएसपी निशा मुर्मू, कतरास पुलिस स्टेशन के ओसी रास बिहारी लाल मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस ने मौके से बम का अवशेष बरामद किया है।
बताया जाता है कि दो क्रिमिनल बाइक से हराधन के घर आये थे। बाइक पर आगे बैठा क्रिमिनल गमछे से चेहरा छिपाये हुए था। पीछे बैठे अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था। हराधन बाघमारा के एकग्स एमएलए जलेश्वर महतो के समर्थक और सिंडिकेट विरोधी हैं।हराधन ने बताया कि वे अपने दो मित्र चुन्ना यादव और राजेश स्वर्णकार के साथ अपने घर की बाड़ी में बैठ कर बात कर रहे थे। घर के गेट के पास भांजा सचिन मोदक व पत्नी थी। बाइक से आये दो युवक में से एक ने उतर कर गाली देते हुए उनपर पिस्तौल तान दिया। कहा कि यहा क्या कर रहे हो, भीतर जाओ। इस बीच एक क्रिमिनल ने घर की दीवार पर बम फेंक दिया। इसके बाद दोनों क्रिमिनल बाइक भाग निकले।
हराधन ने कहा कि बम की आवाज सुनकर जब हम बाहर निकले, तब तक क्रिमिनल बाहर जा चुके थे। हराधन ने कहा कि जल्द ही पूरे दस्तावेज के साथ इसमें शामिल लोगों के बारे में खुलासा करेंगे। उन्होंने अपने पुराने फ्रेंड का नाम लिए बिना इशारे में कहा कि जिसने उसपर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया था। चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वह सामने आकर लड़े। पीछे से क्यों वार कर रहा है।घटना की सूचना पाकर कारू यादव, कन्हाई चौहान, हरेंद्र चौहान, अरविंद सिन्हा, शास्त्री लहकार, कन्हाई सिंह और सुरेन्द्र सिंह आदि हराधन के घर पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और हराधन को सुरक्षा प्रदान करने की माग की।