धनबाद: बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोल ट्रांसपोर्टर के मुंशी का किडनैप की कोशिश

बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोल की ट्रांसपोर्टिंग करने वाली कंपनी एमपीएल के मुंशी सूरज कुमार सिंह के साथ मारपीट कर किडनैप की कोशिश की गयी है। मामले में मुंशी सूरज ने धनसार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी है।

धनबाद: बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोल ट्रांसपोर्टर के मुंशी का किडनैप की कोशिश

धनबाद। बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोल की ट्रांसपोर्टिंग करने वाली कंपनी एमपीएल के मुंशी सूरज कुमार सिंह के साथ मारपीट कर किडनैप की कोशिश की गयी है। मामले में मुंशी सूरज ने धनसार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी है।

देवघर सत्संग आश्रम के प्रधान आचार्य अशोक रंजन चक्रवर्ती का निधन, गन सेल्यूट के साथ अंतिम विदाई


विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में घटित उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। हलांकि थ्री सोसाइटीज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं। उस व्यक्ति के साथ मारपीट करने वालों में एक महिला भी नजर आ रही है। मारपीट करते हुए एक व्यक्ति को लोग द्वारा जबरन ले जाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस घटना का वीडियो डिस्पैच में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित पक्ष ने  पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

विश्वकर्मा प्रोजेक्ट की धनसार सीएचपी के पास कोयला उतारने वाला वाला ग्रुप और ट्रांसपोर्टर के स्टाफ के बीच भिड़ंत हो गयी थी।  दोनों तरफ से जमकर मारपीट भी हुईथी।  एक राउंड फायरिंग भी मौके पर हुई थी। पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया था। लोगों का एक ग्रुप हाइवा से कोयला उतार रहा था। ट्रांसपोर्टर के स्टाफ द्वारा कोयला उतारे जाने के बाद यह घटना घटी है। 
दोनों पक्ष की ओर से मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए धनसार पुलिस स्टेशन में कंपलेन की गयी है। एमपीएल के मुंशी सूरज ने मारपीट के साथ अपहरण का आरोप लगाया था। वहीं महिलाओं ने ट्रांसपोर्टर के स्टाफ पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए धनसार पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। आरोप है कि इस रूट में कई वर्ष से दर्जनों परिवार के कोल ट्रांपोर्टिंग कर रही हाइवा से कोयला उतारकर कर अपना जीवनयापन करते हैं। हाल के दिनों में यहां से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई है। ट्रांसपोर्टर के लोग चाहते हैं कि कोयला चोरी ना हो. इसका कोयला टपाने में लगे लोग विरोध कर रहे हैं।