धनबाद:कोयला राजधानी में कोरोना विस्फोट, आठ अप्रैल को मिले 91 पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या 8321पहुंची
कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार आठ अप्रैल को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में रिकार्ड 91 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में करोना संक्रमितों की संख्या 8321 पहुंच गयी है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार आठ अप्रैल को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में रिकार्ड 91 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में करोना संक्रमितों की संख्या 8321 पहुंच गयी है।
धनबाद में आज 32 कोरोना पेसेंट ठीक होकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं। जिले में अब तक 7869 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 122 मौत हुई है। जिले में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 340 हो गयी है। धैया में आठ, एलसी रोड में तीन, मटकुरिया में तीन, बैंक मोड़ में दो, मनईटांड़ में दो. हीरापुर में दो व झरिया मार्केट में पांच संक्रमित मिले हैं।
971 रेल पैसेंजर्स की जांच में दो मिले पॉजिटिव,200 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 971 यात्रियों की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप व उदय रजक के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में दो पैसेंजर पॉजिटिव मिले।साथ ही बस अड्डे पर 200 पैसेंजर्स की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी पैसेंजर नेगटिव मिले।
कोरोना को हराकर 32 डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर बृहस्पतिवार को 32 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को हराकर आज 32 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।