धनबाद: प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए डीसी ने की एसओपी जारी
डीसी उमा शंकर सिंह ने प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया ) जारी की है। प्लाज्मा को प्राप्त करने के लिए एसी (लॉ एंड ऑर्डर) को रिसिपिएंट की ओर से आवेदन देना होगा। http://plasma.dmfdhanbad.in पर भी आवेदन किया जा सकेगा।
- एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) के पास या http://plasma.dmfdhanbad.in पर कर सकते हैं आवेदन
धनबााद। डीसी उमा शंकर सिंह ने प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया ) जारी की है। प्लाज्मा को प्राप्त करने के लिए एसी (लॉ एंड ऑर्डर) को रिसिपिएंट की ओर से आवेदन देना होगा। http://plasma.dmfdhanbad.in पर भी आवेदन किया जा सकेगा।
इस संबंध में डीसी ने कहा कि प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ प्राप्तकर्ता (रिसिपिएंट) का नाम, पता, मोबाइल नंबर, अस्पताल का नाम, ब्लड ग्रुप सहित अन्य विवरण देना अनिवार्य होगा। आवेदन के साथ आईसीयू इंचार्ज या कोविड-19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी द्वारा प्लाज्मा की आवश्यकता के लिए एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी लेना होगा।उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों की एसी (लॉ एंड ऑर्डर) जांच करेंगे। आवेदन में त्रुटि मिलने पर वे आवेदकों को इसकी जानकारी देंगे। पीएमसीएच ब्लड सेंटर के नोडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा उपलब्ध होने पर रिसिपिएंट को उपलब्ध कराया जायेगा। यदि संबंधित ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा उपलब्ध नहीं होगा तब उस स्थिति में आवेदक को सूचित किया जाएगा और निकटतम भविष्य में उपलब्ध होने पर उन्हें दिया जाएगा।
डीसी ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट पेसेंट के लिए भी पीएमसीएच ब्लड सेंटर से प्लाज्मा दिया जायेगा। इसके लिए आवेदक को पीएमसीएच अधीक्षक के बैंक अकाउंट में ₹9500 की राशि जमा करानी होगी। आवेदन के साथ जमा की गई राशि का चालान संलग्न करना होगा।डीसी ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से अबतक पांच रिसीवर्स ने प्लाज्मा के लिए आवेदन दिया है। 20 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।