धनबाद में दो अक्टूबर को 25 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5202 हुई 4556 संक्रमित ठीक हुए
- कोरोना से अब तक 64 की मौत
धनबाद। जिले में दो अक्तूबर शुक्रवार को कोरोना की स्पीड धीमी रही। हाल के दिनों में सबसे कम 25 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5202 हो गयी है।
जिले में आज एशियन जालान हॉस्पीटल में एक, कुसुमविहार में छह, जोड़ाफाटक रोड में दो. भागा में दो पेसेंट मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित 4556 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 64लोगों की जान जा चुकी है। जिले में आज स्पेशल जांच अभियान नहीं चलाया गया।
कोरोना को हराकर 24 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज 24 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 24 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।