धनबाद:जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, डीसी ने की टीकाकरण तथा कोविड जांच अभियान की ऑनलाइन समीक्षा
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आज संध्या *जिला स्तरीय टास्क फोर्स* की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। डीसीने बताया कि बैठक के दौरान टीकाकरण कार्य की प्रगति, ई-विन पोर्टल में प्रविष्टि की स्थिति, वैक्सीन स्टॉक की स्थिति, आगामी विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारी, कोविड जांच अभियान की स्थिति एवं गति, कोविड अस्पतालों को पुनः प्रारम्भ करने की तैयारी इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
- कोरोना संक्रमित पेसेंट का इलाज एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग अत्यंत महत्वपूर्ण: डीसी
- इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर होगी आगंतुकों की कोविड जांच
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आज संध्या *जिला स्तरीय टास्क फोर्स* की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। डीसीने बताया कि बैठक के दौरान टीकाकरण कार्य की प्रगति, ई-विन पोर्टल में प्रविष्टि की स्थिति, वैक्सीन स्टॉक की स्थिति, आगामी विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारी, कोविड जांच अभियान की स्थिति एवं गति, कोविड अस्पतालों को पुनः प्रारम्भ करने की तैयारी इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में डीसी ने कहा कि विगत कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अभियान चलाकर लोगों का कोरोना जांच करने की योजना बनाई गई है। पॉजिटिव रोगियों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। आपदा के समय लोगो की जान बचाना एवं सभी को सुरक्षित रखना सबसे महत्वपूर्ण है।बैठक के दौरान डीसी ने एक एक कर सभी बीडीओ से प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की कार्यवाही के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के सकारात्मक परिणाम हेतु बैठक से पूर्व उसका एजेंडा तय करें तथा उसी एजेंडे के आलोक में बैठक संपन्न करें। डीसी ने बताया की बैठक के दौरान एईएफआई *(एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन)* की रिपोर्टिंग के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इस संबंध में सभी बीडीओ एवं एमओआईसी को ससमय रिपोर्टिंग करने तथा व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर सभी को जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी से अपील किया है कि यदि किसी व्यक्ति को टीकाकरण के उपरांत किसी प्रकार की कोई कठिनाई या समस्या होती है तो इस संबंध में अविलंब सहिया के माध्यम से, मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस में दिए गए संपर्क सूत्र के माध्यम से या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराएं। डीसी ने बताया कि आज पूरे जिले में चलाये गये कोविड जांच अभियान एवं टीकाकरण अभियान का परिणाम संतोषप्रद रहा। बस पड़ाव स्थल- बरटांड एवं एसएनएमएमसीएच में कोविड जांच की प्रगति में सुधार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर आगंतुकों के कोविड जांच हेतु सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सेंट्रल हॉस्पीटल के ओपीडी में आने वाले पेसेंटका कल से किया जायेगा कोविड जांच
बैठक के दौरान यह पाया गया कि सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद में अब तक ओपीडी में आने वाले पेसेंट का कोविड जांच हेतु सैंपल कलेक्शन प्रारंभ नहीं हुआ है। इस पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम, आईडीएसपी के नोडल अफसर एवं डीएमएफटी पीएमयू के प्रोजेक्ट मैनेजर को सेंट्रल हॉस्पिटल का निरीक्षण कर निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही सेंट्रल अस्पताल के प्रतिनिधि को कल से ओपीडी में आने वाले पेसेंट का कोविड जांच प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
डीसी ने बताया की वर्तमान में एसएनएमएमसीएच में स्थित कैथ-लैब कोविड केअर केंद्र में संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कल से सेंट्रल हॉस्पिटल, जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, निरसा पॉलिटेक्निक एवं टाटा जामाडोबा में भी संक्रमित मरीजों को उपचार हेतु भर्ती किया जायेगा।डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान संक्रमण के फैलाव से बचाव हेतु अधिक से अधिक संख्या में लोगों का कोविड जांच करना, संक्रमित पाये गयेव्यक्तियों को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराना तथा उनका कांटेक्ट ट्रेसिंग करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस हेतु उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।
ऑनलाइन बैठक में सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास, डीआरसीएचओ डॉ० विकास राणा, केंद्रीय अस्पताल के प्रतिनिधि, डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित कुमार, सभी बीडीओ, सभी एमओआईसी, सभी सीओ, जिला सहिया कोऑर्डिनेटर, सभी ब्लॉक के बीटीटी, बीपीएम एवं डीपीएम, डीएमएफटी पीएमयू के नितिन कुमार पाठक एवं शुभम सिंघल सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
101 केन्द्रों पर चलाया गया विशेष टीकाकरण अभियान,3075 वरिष्ठ नागरिकों सहित 11281 लाभुकों ने लगवाया टीका
जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान शुक्रवार को 101 केंद्रों पर 11281 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया। इस संबंध में डीसी ने बताया कि जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केन्द्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में *आज कुल 101 टीकाकरण केंद्रों पर 3075 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयुवर्ग के 7886 व्यक्तियों सहित कुल 11281 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।
अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुच लगवाएं टीका
डीसी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों* से अपील किया है कि सभी की सुविधा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है। *स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं।* जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीका लगाया जा रहा है।
डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में चला सघन मास्क चेकिंग अभियान
जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से आज डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न इलाके में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। श्री कुमार ने बताया कि आज बरटांड बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत लोगों को कोरोना के फैलाव और उसके बचाव के लिए लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।